इन स्थानों पर लगे हैं मधुमक्खियों के छत्ते
नानाखेड़ी एबी रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस, हनुमान चौराहा पर नगर पालिका और पीएचई कार्यालय, कलेक्ट्रेट रोड एसबीआई बैंक, कैंट रोड पर गुना पब्लिक स्कूल के आसपास, रेलवे स्टेशन रोड पर सहकारी विपणन की पीडीएस दुकान, बिजली कंपनी कार्यालय, वंदना स्कूल के पास, सरकारी जिला अस्पताल परिसर में, कलेक्ट्रेट बंगले के पास, कैंट क्षेत्र में गर्ल्स और बॉयस सरकारी स्कूल के आसपास तथा शास्त्री पार्क स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में मधुमक्खी के छत्ते लगे हैं।
-
सिसौदिया कॉलोनी में मधुमक्खी बोल चुकी हैं हमला
शहर में मधुमक्खियों का खतरा किस तरह बढ़ता जा रहा है, इसका एक उदाहरण हाल ही में 30 मार्च को सामने आया था। जब शहर की सिसौदिया कॉलोनी में गैस एजेंसी के पास अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया था। जिसमें करीब 15 से 20 लोग हमले का शिकार हुए थे। जिन्हें सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। राहत की बात यह रही कि किसी की भी हालत गंभीर स्थिति में नहीं पहुंची थी। बताया जाता है कि जिस समय मधुमक्खियों ने हमला किया उसी दौरान वहां मौजूद एक जागरुक महिला ने लोगों को मधुमक्खियों से बचने देसी तरीका बताया और वे जमीन पर लेट गए। इस तरह तत्समय तो उन्होंने अपने आपको मधुमक्खिों के हमले से बचा लिया लेकिन यहां आज भी खतरा बना हुआ है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों में हमेशा दहशत बनी रहती है।
-
इन स्थानों पर ज्यादा खतरा
उल्लेखनीय है कि गुना शहर में मधुमक्खी के छत्ते तो बड़ी संख्या में कई जगह लगे हुए हैं। लेकिन कुछ स्थान ऐसे हैं जहां इनसे खतरा ज्यादा है। क्योंकि इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहते हैं। इनमें प्रमुख रूप से कलेक्ट्रेड रोड स्थित एसबीआई की शाखा, पीएचई कार्यालय परिसर, कैंट में सरकारी व निजी स्कूल के आसपास, मुक्तिधाम परिसर, शास्त्री पार्क स्थित सब्जी मंडी तथा जिला अस्पताल प्रांगण शामिल है।
