कोविड को हम हराएंगे : तोमर
जिला अस्पताल में कोविड से निपटने के पूरे इंतजाम देखने को बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि गुना जिला अस्पताल में कोविड से निपटने के लिए सभी इंतजाम हो गए हैं। दवाएं और ऑक्सीजन सिलेण्डर भी पर्याप्त हैं। जिला अस्पताल में जो भी कमी सामने आई है, उसको दूर करने के कलेक्टर और सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं। आम जन को चाहिए कि वह कोविड को हराने के लिए स्वयं मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और करवाए।
दिखवाएंगे यात्री प्रतीक्षालयों को
जिला अस्पताल में विधायक गोपीलाल जाटव की विधायक निधि से बने चार अनुपयोगी यात्री प्रतीक्षालय को लेकर संवाददाताओं ने पूछा कि यहां बस भी नहीं आती फिर भी चार यात्री प्रतीक्षालय बनाकर पैसे का दुरुपयोग किया है, क्या इसकी जांच करवाएंगे। इस पर प्रभारी मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर का कहना था कि हम इस मामले को दिखवाएंगे। स्मरण रहे कि इन अनुपयोगी यात्री प्रतीक्षालयों का मामला पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
ग्राम पंचायत स्तर तक होगा सर्वे : प्रद्युम्न
प्रभारी मंत्री से जब पूछा गया कि ओला वृष्टि से फसल प्रभावित क्षेत्र का आपने भ्रमण किया है, शिकायत आ रही है कि पटवारी आधा-अधूरा सर्वे कर रहे हैं।इस पर तोमर का कहना था कि ओला वृष्टि से प्रभावित फसलों को मैंने देखा है, किसानों का काफी नुकसान हुआ है। ओला पीडि़त क्षेत्रों में सर्वे ग्राम पंचायत स्तर तक होगा। किसी भी किसान को मुआवजे से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। किसानों की फसल का जो नुकसान हुआ है इस मामले को लेकर हमारे महाराज साहब और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद चिंतित हैं और इसकी भरपाई केन्द्र व प्रदेश सरकार जरूर करेगी। चर्चा और जिला अस्पताल के भ्रमण के समय मुख्य रूप से विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिकरवार, कलेंक्टर फ्रेंक नोबल ए, एसपी राजीव कुमार मिश्रा, एडीएम विवेक रघुवंशी,सहायक संचालक सामाजिक न्याय विभाग बीके माथुर सीएमएचओ व सिविल सर्जन डा. हर्षवर्धन जैन आदि उपस्थित थे।
कई गांवों का किया दौरा
प्रभारी मंत्री तोमर भोपाल से ग्वालियर जाते समय राघौगढ़, चांचौड़ा, बीनागंज आदि क्षेत्रों में गए जहां ओला वृष्टि से प्रभावित फसलों की वस्तु स्थिति देखी और पीडि़त किसानों को हर संभव मदद कराने का भरोसा दिलाया।