मृत व्यक्ति के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन का सौदा करने वाले नटवरलाल गिरफ्तार
- कैंट गुना निवासी आनंद पाण्डेय ने कोतवाली में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
- षडयंत्र कर मृतक लटूरा जाटव का तैयार किया था फर्जी आधारकार्ड
गुना
Published: May 09, 2022 02:17:59 am
गुना. मृत व्यक्ति के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन का सौदा करने वाले 4 नटवरलालों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। यही नहीं उनके द्वारा हड़पी गई राशि को भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 मई 2022 को फरियादी आनंद (45)पुत्र सुरेशचंद पाण्डेय निवासी लूसन का बगीचा कैंट गुना द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया था कि आज से करीब 20 दिन पहले उसकी मुलाकात सोडू जाटव (लटूरा जाटव) एवं राजवीर जाटव निवासीगण ग्राम पचावला थाना रन्नौद जिला शिवपुरी से हुई थी। जिसमें सोडू जाटव ने अपने आप को लटूरा अहिवार निवासी बांसखेडी गुना का होना बताया था। कहा कि उनकी ग्राम बमुरिया तहसील शाढौरा जिला अशोकनगर में करीब 7 बीघा जमीन है जो उन्हें बेचना है । इसके बाद 30 अप्रेल को वह ग्राम बमुरिया में जमीन देखने गया, जहां राजवीर जाटव निवासी ग्राम पचावला, इमरत सिंह चिढार निवासी रसीद कालोनी गुना, राजाराम अहिरवार निवासी शाढौरा एवं रामकुमार यादव निवासी ग्राम खेरा जिला अशोकनगर ने उसे उक्त जमीन दिखाई थी। जमीन देखने के बाद तहसील शाढौरा से जमीन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर जमीन लटूरा अहिवरवार निवासी बांसखेडी गुना के नाम पर ही होना पाई गई।
जमीन की कीमत पूछे जाने पर सोडू जाटव और राजवीर जाटव ने 9 लाख 25 हजार रुपए बीघा के हिसाब से जमीन की कीमत बताई थी । इसके बाद उनके बीच जमीन का सौदा हो गया। 06 मई 2022 को तहसील गुना में उक्त जमीन का अनुबंध पत्र तैयार कराया था एवं अनुबंध अनुसार उसने 01 लाख रुपए सोडू जाटव (लटूरा जाटव) और राजवीर जाटव को दे दिए थे एवं 01 लाख रुपए और उन लोगों को देने ही वाला था कि तभी वह लोग वहां से निकल गए ।
इसी बीच उक्त जमीन के हल्का पटवारी से जानकारी प्राप्त हुई कि लटूरा जाटव की करीबन दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। उसे सोडू जाटव एवं राजवीर जाटव ने अपने अन्य तीन साथियों इमरत सिंह चिढार, रामकुमार यादव एवं राजाराम अहिरवार के साथ मिलकर षडयंत्र करके मृतक लटूरा जाटव का फर्जी आधारकार्ड तैयार कर उसके साथ धोखाधडी की गई है । जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना मे आरोपीगण राजवीर जाटव, सोडू जाटव(लटूरा जाटव) निवासीगण ग्राम पचावला रन्नौद, इमरत सिंह चिढार निवासी रसीद कालोनी गुना, राजाराम अहिरवार निवासी शाढौरा एवं रामकुमार यादव निवासी ग्राम खेरा अशोकनगर के खिलाफ अपराध क्रमांक 311/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।
-
इस तरह पकड़ में आए आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना विनोद कुमार सिंह एवं सीएसपी गुना श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली मदन मोहन मालवीय अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गए। आरोपियों की तलाश में सघन दबिशें दी गई जिसके परिणाण स्वरुप चंद घंटो बाद ही प्रकरण के चार आरोपियों सोडू (60) पुत्र चिंटू जाटव साल निवासी ग्राम पचावला थाना रन्नौद जिला शिवपुरी, राजाराम (45) पुत्र अमान सिंह अहिरवार निवासी शाढौरा जिला अशोकनगर, इमरत सिंह (52) पुत्र सनमान सिंह चिढार निवासी रसीद कॉलोनी गुना एवं राजवीर (22) पुत्र मुन्नालाल जाटव निवासी ग्राम पचावला थाना रन्नौद जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी सोडू जाटव, एवं राजवीर जाटव के कब्जे से 96 हजार रुपए नकद व मृतक लटूरा अहिरवार के नाम से तैयार किए गए फर्जी आधारकार्ड व पैन कार्ड बरामद कर लिए गए हैं।
-
आधार कार्ड में किसने की एडिटिंग
गिरफ्ताशुदा आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वीरेन्द्र कुमार खरे निवासी गोपालपुरा थाना कैंट द्वारा मृतक लटूरा जाटव निवासी बांसखेडी गुना के पेनकार्ड एवं आधारकार्ड में एडिटिंग कर सोडू जाटव के फोटो लगाए गए थे । जिससे पुलिस द्वारा प्रकरण में वीरेन्द्र कुमार खरे को भी आरोपी बनाया गया है । प्रकरण के शेष आरोपियों राजकुमार यादव एवं वीरेन्द्र कुमार खरे की तलाश में पुलिस टीम सघनता से लगी हुई है।

मृत व्यक्ति के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन का सौदा करने वाले नटवरलाल गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
