न अपने खाते का पैसा निकाल पा रहे और न फसल विक्रय का भुगतान हो रहा
बैंक अधिकारी कह रहे अभी हमारे पास कैश नहीं, कब तक आएगा यह नहीं कह सकते
खरीफ बोवनी की तैयारी में जुटे किसानों के समक्ष नकदी का बड़ा संकट
गुना
Published: June 09, 2022 12:34:58 pm
गुना. खरीफ की बोवनी में भले ही अभी समय है लेकिन अभी से किसान खेत को आगामी फसल के लिए तैयार करने में जुट गया है। साथ ही उसे अभी से बीज की भी व्यवस्था करनी होगी ताकि समय पर उसे परेशानी का सामना न करना पड़े। इस काम के लिए उसे नकदी की जरूरत पड़ रही हैै लेकिन यह बैंक से नहीं मिल पा रहा है। इसकी प्रमुख वजह है अधिकांश किसानों का खाता सहकारी बैँक में होना। इसी जगह से उसे किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाली राशि मिलेगी तो वहीं समर्थन मूल्य पर बेची गई उपज का भुगतान भी इसी जगह से होगा। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि सहकारी बैंक के पास इतने किसानों को देने पर्याप्त कैश तक उपलब्ध नहीं है।
बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक की मुख्य शाखा के बाहर खड़े कई किसानों से पत्रिका ने बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि वे गुना तहसील के आसपास के गांव से यहां नगदी लेने आए हैं। क्योंकि उन्हें इस समय आगामी फसल के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। जब वे यहां आए तो उनसे कहा गया कि अभी उनके पास पर्याप्त कैश ही उपलब्ध नहीं है। इसलिए वे पूरी राशि का भुगतान नहीं कर सकेंगे। ग्राम नेगमा से आए किसान ने बताया कि उन्हें समर्थन मूल्य पर बेची गई फसल का कुल 50 हजार रुपए भुगतान होना है। लेकिन बंैक ने उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपए ही दिए हैं। शेष रकम कब मिलेगी और कितनी बार उन्हें यहां आना पड़ेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा। इसके अलावा अन्य किसानों ने बताया कि उन्हें फसल बेचे हुए 2 माह होने को हैं लेकिन बैँक वाले कह रहे हैं कि आपके खाते में ऊपर से होल्ड लगा हुआ है इसलिए आपको भुगतान नहीं हो पाएगा। इसके अलावा कई ऐसे उपभोक्ता भी आए थे जिन्हें तो खुद के खाते से अपने द्वारा जमा की गई राशि ही निकालनी थी लेकिन उन्हें भी लौटा दिया गया।
-
एटीएम वाला बैंक होता तो अच्छा रहता
अपने ही खाते से अपने पैसे न निकाल पाने का दर्द झेल रहे ग्रामीणोंं का कहना था कि अच्छा होता उनका बैंक खाता ऐसी बैंक में होता जहां उन्हें एटीएम से पैसे निकालने क सुविधा मिलती तो वे कहीं से भी चाहे जब पैसे निकाल लेते। इस बैंक में खाता खुलवाकर परेशान होना पड़ रहा है। जब भी इस बैंक में पैसा निकालने आए तो कभी भी पूरा पैसा नहीं मिलता।
-
किसानों की परेशानी उनकी जुबानी
हरिओम धाकड़, किसान
मेरा केंद्रीय सहकारी बैंक गुना में खाता है। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत हर साल मिलने वाले पैसे लेने आया हूं। लेकिन बैंक वाले कह रहे हैं कि अभी हमारे पास कैश नहीं है, इसलिए बिल्कुल भी पैसे नहीं दे पाएंगे।
-
किसान इन दिनों खरीफ बोवनी से पहले खेत को तैयार करने में लगे हंै। लेकिन जुताई करने के लिए पहले डीजल के लिए नकदी की जरूरत पड़ रही है। जो बैंक से नहीं मिल पा रही। न तो हम अपने खाते के पैसे निकाल पा रहे हैं और न ही फसल का भुगतान मिल पा रहा है।
लालजीराम धाकड़, किसान
-
मैं परवाह गांव का रहने वाला हूं। मैंने व परिवार अन्य रिश्तेदारों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा जाता था। जिसका भुगतान लाखों रुपए में है। डेढ़ माह से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक एक रुपए भी भुगतान नहीं हुआ है। जिससे हम न तो खेत की जुताई करवा पा रहे हंै और न ही बीज खरीद पा रहे।
कृष्ण गोपाल किरार, किसान
-
यह बोले जिम्मेदार
समर्थन मूल्य पर फसल बेचने वाले 123 किसानों को अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। जिनकी राशि लाखों रुपए में है। 100 ऐसे किसान हैं जिनका भुगतान स्वीकृति पत्रक तैयार होने के बाद हो सकेगा। अभी तक की स्थिति में 1724 किसानों का भुगतान हो चुका है। जबकि 1847 किसानों से उपज खरीदी की गई थी।
तुलेश्वर कुर्रे, सहायक आपूर्ति अधिकारी

न अपने खाते का पैसा निकाल पा रहे और न फसल विक्रय का भुगतान हो रहा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
