पत्रिका फोकस : न चबूतरा न टीनशेड और न पानी, कहां करें अंतिम संस्कार
वर्षों पुराना एक मात्र मुक्तिधाम जीर्णशीर्ण हालत में
ग्रामीण बोले, बारिश में तो पूरे गांव में कहीं भी नहीं मिलती जगह
टीनशेड हुआ क्षतिग्रस्त, चबूतरे से नीचे करना पड़ता अंतिम संस्कार
गर्मी में तेज धूप तो बारिश में पानी से परेशानी
गुना
Published: May 17, 2022 12:35:41 pm
गुना/फतेहगढ़ . बमोरी जनपद अंतर्गत आने वाली फतेहगढ़ पंचायत में मुक्तिधाम की कोई व्यवस्था नहीं है। वर्षों पुराना जो मुक्तिधाम है, उसकी हालत इतनी जीर्णशीर्ण हो चुकी है कि वह उपयोग लायक नहीं है। ऐसे में ग्रामीण अंतिम संस्कार के समय बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। यह स्थिति बीते कई सालों से बनी हुई है लेकिन इस ओर पंचायत प्रशासन और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। चिंता की बात यह है कि मुक्तिधाम न होने से यह परेशानी बारिश के मौसम में बहुत ज्यादा विकराल हो जाती है।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक फतेहगढ़ पंचायत की कुल आबादी 5 हजार के करीब है। यहां अंतिम संस्कार के लिए कई साल पहले जो मुक्तिधाम बना था वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। न तो टीनशेड है और न चबूतरा और न ही पानी का इंतजाम। ऐसे में ग्रामीण मजबूरीवश गांव से बाहर खुले में अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। भीषण गर्मी में नदियां सूख चुकी हैं इसलिए संस्कार की अन्य क्रियाएं करने पानी उपलब्ध नहीं हो पाता। गांव वालों ने पंचायत प्रशासन को नया मुक्तिधाम बनाने जो जगह बताई थी वहां अब तक निर्माण नहीं हो सका है। जो पुराना मुक्तिधाम है उसका चबूतरा पूरी तरह उखड़ चुका है इस वजह से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
-
बारिश में नदियों के पानी से घिर जाता है फतेहगढ़
ग्रामीणोंं ने बताया कि मुक्तिधाम न होने से असली परेशानी बारिश के मौसम में शुरू होती है जब पूरा गांव पानी-पानी हो जाता है। क्योंकि यहां ग्राम मगरोड़ा, बरसाती से निकली नदी का पानी तथा बमोरी के मकरावदा तालाब का पानी ओवर फ्लो होकर आता है। पूरे गांव में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो जाते हैं। कई-कई दिनों तक जल स्तर इतना रहता है कि पैदल भी लोग मुक्तिधाम तक नहीं पहुंच पाते।
-
यह बोले जिम्मेदार
मुक्तिधाम पर लगा शेड बीती बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे ग्रामीणों को असुविधा भी हो रही है। लेकिन फिलहाल पंचायत में राशि नहीं है। जल्द ही 15 वें वित्त की राशि डलेगी, वैेसे ही राशि स्वीकृत होती है तो श्मशान घाट का जीर्णोद्धार करा दिया जाएगा।
कुलदीप शर्मा, सचिव
ग्राम पंचायत फतेहगढ़

पत्रिका फोकस : न चबूतरा न टीनशेड और न पानी, कहां करें अंतिम संस्कार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
