scriptकोई काम छोटा-बड़ा नही होता, रोजगार का अवसर न जानें दें | No work is big or small, do not know employment opportunities | Patrika News

कोई काम छोटा-बड़ा नही होता, रोजगार का अवसर न जानें दें

locationगुनाPublished: Jan 20, 2021 10:38:41 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

रोजगार उत्सव कार्यक्रम में विधायक व कलेक्टर ने युववाओं को दी महत्वपूर्ण सीख756 युवक-युवतियों का हुआ प्रारंभिक पंजीयनचयनित 296 युवाओं को आयोजन स्थल पर दिए गए ऑॅफर लेटर

कोई काम छोटा-बड़ा नही होता, रोजगार का अवसर न जानें दें

कोई काम छोटा-बड़ा नही होता, रोजगार का अवसर न जानें दें

गुना. सरकारी नौकरियां सीमित हैं। किंतु निजी क्षेत्रों में नौकरियों की अपार संभावनाएं हैं। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगार युवकों को प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार के अवसर) आयोजित किए जा रहे हैं। बेरोजगार युवा रोजगार के अवसरों का पूरा-पूरा लाभ उठाएं। यह सीख गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने बुधवार को बजरंगगढ़ नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित रोजगार उत्सव (प्लेसमेंट ड्राइव) कार्यक्रम में युवाओं को दी। इसके बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रोजगार उत्सव में शामिल युवाओं को उदाहरण सहित प्रेरित करते हुए कहा कि कोई काम छोटा-बड़ा नही होता है। रोजगार का अच्छा अवसर कहीं भी मिले तो जाएं जरूर, उसे खोएं नही। उत्तरोत्तर प्रगति की सोचें एवं परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में सक्षम बनें। उन्होंने कहा कि जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने श्रृंखलाबद्ध तरीके से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए जाएंगे। सभी युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें यही मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन का है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्राइवेट क्षेत्र के नियोक्ताओं एवं नौकरी प्राप्त युवाओं से वर्चुअल संवाद किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई बड़ी एलईडी पर अन्य युवाओं ने यह कार्यक्रम देखा। रोजगार अवसर पर मेेले में विभिन्न 12 कंपनियां शामिल हुईं और सीधे साक्षात्कार के माध्यम से पूर्व में चयनित 75 एवं रोजगार उत्सव में चयनित 221 बेरोजगार युवाओं का चयन होने पर ऑफर लेटर आयोजन स्थल पर ही वितरित किए गए। रोजगार उत्सव में दीपक स्पीनिंग के प्रतिनिधि संजय त्रिपाठी का सम्मान किया गया तथा जिले के अधिकतम युवाओं को नियुक्ति देने की बात कलेक्टर ने कही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना ने प्लेसमेंट ड्राइव की सफलता की जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत नवोदय विद्यालय बजरंगगढ़ में पांचवा रोजगार उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 828 युवक-युवतियों ने उपस्थिति दर्ज करायी। साथ ही 6 नियोक्ताओं द्वारा सीधे 221 को रोजगार तथा 6 प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा 535 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण पश्चात रोजगार देने के लिए प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार उत्सव में कुल 756 युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
रोजगार उत्सव में एलआईसी, डीडीयूजीकेवाय तथा महेन्द्रा स्किल्स द्वारा 100-100, ईगल सिक्यूरिटी शिवपुरी तथा एसबीआई लाइफ गुना द्वारा 30-30, विलस्पन वापी गुजरात द्वारा 32, नव किसान सागर द्वारा 26, आरसेटी द्वारा 40, आरएसडब्लयूएम भीलवाड़ा राजस्थान द्वारा 33, सर्वोकॉन राजस्थान द्वारा 60, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र गुना द्वारा 65 तथा गेल एंड आईएलएफएस गुना द्वारा 140 युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिकरवार, सीईओ जिला पंचायत निलेश परीख, एसडीएम गुना, बमौरी अंकिता जैन, जिला परियोजना प्रबंधक मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विनीत कुमार गुप्ता, जिला प्रबंधक कौशल ग्रामीण आजीविका मिशन डीपी कम्ठान, आईटीआई रोजगार विभाग एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का स्टाफ सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

कब कहां लगेंगे रोजगार कैंप
दिनांक विकासखंड स्थान
27 जनवरी आरोन आजीविका भवन जनपद पंचायत परिसर
28 जनवरी बमोरी आजीविका भवन न्यू तहसील परिसर
29 जनवरी राघौगढ़ पंचायत भवन मंडी परिसर जामनेर
30 जनवरी चाचौड़ा तहसील परिसर भमावद रोड कुंभराज
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो