सरकारी विभागों में अधिकारी पी रहे आरओ का पानी और स्कूल के बच्चों को शुद्ध पानी तक नसीब नहीं
गुनाPublished: Dec 01, 2022 02:18:35 am
पत्रिका फोकस :
अधिकांश कार्यालयों में ट्यूब वैल लगे होने के वावजूद पानी खरीदने पर खर्च हो रहा लाखों रुपए
दानदाता आर्थिक रूप से सम्पन विभाग को दे रहे दान और सरकारी स्कूल के बच्चों को नहीं


सरकारी विभागों में अधिकारी पी रहे आरओ का पानी और स्कूल के बच्चों को शुद्ध पानी तक नसीब नहीं,सरकारी विभागों में अधिकारी पी रहे आरओ का पानी और स्कूल के बच्चों को शुद्ध पानी तक नसीब नहीं,सरकारी विभागों में अधिकारी पी रहे आरओ का पानी और स्कूल के बच्चों को शुद्ध पानी तक नसीब नहीं,सरकारी विभागों में अधिकारी पी रहे आरओ का पानी और स्कूल के बच्चों को शुद्ध पानी तक नसीब नहीं
गुना . मूलभूत सुविधाओं में से एक पानी हर व्यक्ति की जरूरत है लेकिन आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद भी शुद्ध पानी हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध नहीं है। यह हकीकत पत्रिका ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई है। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी विभाागों से लेकर सरकारी स्कूलों में जाकर देखा तो हकीकत कुछ अलग ही नजर आई। जहां अधिकांश विभागीय कार्यालयों में अधिकारियों के लिए बाजार से आरओ का पानी प्रतिदिन आ रहा है। वहीं ऐसे सरकारी स्कूल ज्यादा मिले जहां आरओ, वाटर कूलर तो क्या सामान्य पानी के लिए पेयजल व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इस अव्यवस्था के लिए स्कूल प्रबंधन, शिक्षा विभाग सहित स्थानीय प्रशासन व दानदाता भी जिम्मेदार हैं। क्योंकि यह सभी वास्तविक जरूरत को अनदेखा कर रहे हैं। यही कारण है कि स्कूली बच्चों को आज भी घर से पानी की बॉटल लेकर ही आना पड़ रहा है।
-