scriptयहां जिंदा घूम रहे बेरोजगार लेकिन मृतकों से करवा रहे मजदूरी | People working even after death in Guna district | Patrika News

यहां जिंदा घूम रहे बेरोजगार लेकिन मृतकों से करवा रहे मजदूरी

locationगुनाPublished: Oct 31, 2021 11:41:08 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

यह सुनकर आपको भी अजीब लगेगा, लेकिन वास्तविकता भी यही है।

 MNREGA

MNREGA

प्रवीण मिश्रा

गुना. मध्यप्रदेश में एक जिला ऐसा भी है, जहां रोजगार के लिए बेरोजगार लोग जीवित अवस्था में दर दर भटक रहे हैं। लेकिन रोजगार मृतकों को दिया जा रहा है। यह सुनकर आपको भी अजीब लगेगा, लेकिन वास्तविकता भी यही है। दरअसल, भ्रष्टाचार की इतनी हद हो चुकी है कि मनरेगा में उन लोगों से भी मजदूरी करवाई जा रही है। जो लोग मर चुके हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि सीआरपीएफ के जवान का भी नाम मजदूरों में शामिल है।
प्रदेश में गुना का नाम उन जिलों में शुमार है, जो बेरोजगारी की वजह से सबसे ज्यादा पलायन की मार झेल रहे हैं। दूसरी ओर यहां दुनिया छोड़ चुके मृत लोगों को मनरेगा में पूरे साल भर रोजगार दिया जा रहा है। फर्जीवाड़े का ऐसा कारनामा चाचौड़ा जनपद की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में सामने आया है। पंचायत सचिव हरिसिंह मीना और अजा वर्ग से महिला सरपंच गीता बाई ने मनरेगा के सक्रिय श्रमिकों के सत्यापित और आधार सीडिंग जॉब कार्ड पहले डिलीट करवा दिए। इसके बाद एक ही व्यक्ति के एक से अधिक बार नवीन कूट रचित फर्जी जॉब कार्ड बनवाए। इनमें किसी जॉब कार्ड में परिवार का मुखिया पति तो किसी में पत्नी और अन्य को बनाया गया है। एक मस्टररोल पर एक व्यक्ति को दो और तीन बार रोजगार दिया गया। अन्य ग्राम पंचायत ईटखेड़ी खुर्द के ग्राम नेनवास के ग्रामीणों के नाम से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर रोजगार देना दर्शाया गया। गुना पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का गृह जिला है। मोहम्मदपुर पंचायत में फर्जीवाड़े का कथित आरोपी गजराज सिंह मीना का प्रभाव इस बात से समझा जा सकता है कि शिकायतकर्ता ने जब बात न मानते हुए नियम विरुद्ध काम करने से मना किया तो 2018 में उसका स्थानांरतण मोहम्मदपुर से ग्राम पंचायत रामनगर उर्फ लोधापुर और उसकी तारीख को ग्राम पंचायत सींगनपुर करा दिया। रामबाबू मीना ने कलेक्टर को मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के इस पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत की है।
ये अब दुनिया में नहीं, जिनसे कराई मजदूरी
बिहारीलाल मीना 18 दिन, मांगीलाल जाटव 18 दिन, रामकन्या बाई मीना 24 दिन, रामकली बाई मीना 24 दिन, हरबाई मीना 24 दिन, काशीबाई 18 दिन, शिवल्या जाटव 24 दिन, देवीलाल 21 दिन, बालमुकुंद मीना 1३ दिन, सुखराम मीना 27 दिन, धन्नालाल मीना ३6 दिन, प्रेमनारायण मीना 1३ दिन, भारत सिंह मीना 1३ दिन, चिंरोंजीलाल मीना 48 दिन, प्रभुलाल 20 दिन, रामप्रसाद को 6 दिन मजदूरी करना दर्शाया गया है। इन सभी के जॉब कार्ड भुगतान करवाकर डिलीट कर दिए गए हैं।

सीआरपीएफ जवान से भी 14 दिन करा ली मजदूरी
रामनरेश मीना सीआरपीएफ 14 दिन, ओमवती मीना 48 दिन, ओमप्रकाश शर्मा कृषि मंडी ब्यावरा, मधु शर्मा आंगनबाड़ी से 26 दिन मजदूरी कराना दर्शाया है। मोहम्मदपुर प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल, विसातपुर प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों के नाम भी जॉब कार्ड में हैं। इनमें पायल मीना, माधव मीना, पूजा, अभिषेक, रवि को 17 दिन, गगन कुमार, धु्रव 6-6 दिन, गणेश 24 दिन, अंकित 12 दिन, वैष्णवी 12 दिन, शीतल मीना, रामलता, वंदना मीना 4३+12 दिन, अंकित, नंदनी 12+1 दिन, अजय, विजय 1३+1३ दिन रोजगार देना दर्शाया गया है।
ग्राम पंचायत क्षेत्र से बाहर के लोग दूसरी ग्राम पंचायत ईंटखेड़ीखुर्द के ग्राम नेनवास के लोगों के नाम से भी जॉब कार्ड बनाकर रोजगार दिया गया। इनमें बृज सिंह 100 दिवस, कैशल्या 96 दिन, बृजमोहन 95 दिन, राधा 28 दिन, रामस्वरूप 100 दिन, रामहेत 96 दिन, कल्लू 28 दिन, अनिल 100 दिन, धीरज सिंह 96 दिन, सूरज 96 दिन, रामेश्वर 195 दिन, रूप सिंह 96 दिन, राजमल, गोरधन 96 दिन, हरबाई को 86 दिन काम दिया गया। इन सभी की मोहम्मदपुर ग्राम वासियों द्वारा शिकायत करने पर तहसीलदार कुंभराज जांच की गई। उन्होंने अपने जांच प्रतिवेदन में फर्जी व गलत तरीके से जोड़े गए नामों को ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर की मतदाता सूची से विलोपित कर ग्राम पंचायत ईटखेड़ी खुर्द में जोड़े गए हैं।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-विद्यार्थी गणित के साथ नहीं पढ़ सकेंगे यह विषय

जॉबकार्ड में किसकी जिम्मेदारी
जॉब कार्ड पंजीकरण सरपंच/सचिव की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत लॉगिन यूजर सचिव या ग्रामीण रोजगार सहायक या दोनों में से जो भी अधिकृत हो, द्वारा मनरेगा पोर्टल पर जॉब कार्ड अद्यतन, बनाना, डिलीट कार्य किया जाता है।
2 नवंबर को खुलेगा ईवीएम में कैद उम्मीद्वारों का भविष्य – जोबट में सबसे कम मतदान


सरपंच महिला, काम कोई और देख रहा
ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के लोग बताते हैं कि ग्राम पंचायत में एससी वर्ग से महिला सरपंच है। सरपंची का कार्य तृतीय पक्ष से अनाधिकृत व्यक्ति गजराज सिंह मीना देखते हैं। इन पर आरोप है कि जिस व्यक्ति ने उनकी पंचायत में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत की उन पर गजराज अनैतिक दबाव और नियम विरुद्ध निर्माण कार्य कराने के लिए दबाव बनाते हैं। यहां के कूप के फर्जीवाड़े में जीआरएस रामबाबू मीना की शिकायत कर दी, जबकि वह उस समय मोहम्मदपुर में ही पदस्थ नहीं था। न्याय की गुहार लेकर वह चाचौड़ा से गुना मुख्यालय तक भटकता घूम रहा है।
सोमवार को बताऊंगा
मोहम्मदपुर में कूप निर्माण में आठ-नौ लोगों को नोटिस जारी किया है, जॉब कार्ड के मामले में शिकायत आई है या नहीं, इस सबकी जानकारी सोमवार को ही मैं बता पाऊंगा।
-राजेश शाक्य, प्रभारी सीईओ, जनपद पंचायत चाचौड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो