scriptPlight of primary school building: Parents sending children to study i | प्राथमिक स्कूल भवन की दुर्दशा: बच्चों को दूसरे गांव में पढ़ने भेज रहे पालक | Patrika News

प्राथमिक स्कूल भवन की दुर्दशा: बच्चों को दूसरे गांव में पढ़ने भेज रहे पालक

locationगुनाPublished: Jul 16, 2023 10:21:30 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

आमखेड़ा में खस्ताहाल भवन में संचालित हो रहा स्कूल, टपकते पानी में लगतीं हैं कक्षाएं

प्राथमिक स्कूल भवन की दुर्दशा: बच्चों को दूसरे गांव में पढ़ने भेज रहे पालक
प्राथमिक स्कूल भवन की दुर्दशा: बच्चों को दूसरे गांव में पढ़ने भेज रहे पालक
गुना/बमोरी @ पत्रिका. जिले के बमोरी ब्लॉक के आमखेड़ा प्राथमिक विद्यालय भवन मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में छत का प्लास्टर झड़ चुका है और अब बारिश के दिनों में पानी टपक रहा है। पन्नी लगाकर छात्र- छात्राएं पढ़ाए जा रहे हैं। जबकि हादसे की आशंका में कई पालक अपने बच्चों को पड़ोसी गांव के स्कूल में भेज रहे हैं। दरअसल बमोरी ब्लॉक के मुरादपुर संकुल के आमखेड़ा प्राथमिक विद्यालय का भवन करीब 20 से 22 साल पहले बना था लेकिन बिल्डिंग बनने के बाद से एक भी बार इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। ऐसे में अब यह बहुत ज्यादा खराब होकर पुरी तरह से जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गई है। यही वजह है कि बारिश होने पर पूरी बिल्डिंग की छत से पानी टपकता है और मजबूरी में शिक्षक भी पन्नी लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.