scriptकोरोना संकट काल में पुलिस का नवाचार, अब बमोरी के प्रत्येक थाना क्षेत्र में हर दिन 500 भोजन के पैकिट बांटेगी | Police will now distribute packets of 500 meals every day | Patrika News

कोरोना संकट काल में पुलिस का नवाचार, अब बमोरी के प्रत्येक थाना क्षेत्र में हर दिन 500 भोजन के पैकिट बांटेगी

locationगुनाPublished: May 12, 2021 01:07:12 am

Submitted by:

Narendra Kushwah

भोजन वितरण व्यवस्था का शुभारंभ करते हुए पंचायत मंत्री ने कहा, आपदा के समय गरीब को भूखा नही सोने देंगे

कोरोना संकट काल में पुलिस का नवाचार, अब बमोरी के प्रत्येक थाना क्षेत्र में हर दिन 500 भोजन के पैकिट बांटेगी

कोरोना संकट काल में पुलिस का नवाचार, अब बमोरी के प्रत्येक थाना क्षेत्र में हर दिन 500 भोजन के पैकिट बांटेगी

गुना/झागर . कोरोना संकट काल में पुलिस ने जो नवाचार किया है वह बेहद ही सराहनीय है। निश्चित रूप से इसके जरिए न सिर्फ पुलिस की छवि की बदलेगी बल्कि आमजन से जुड़ाव भी बढ़ेगा।
मंगलवार को मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बमोरी एवं झागर पहुंचकर थाना परिसर में भोजन वितरण व्यवस्?था का शुभारंभ किया। विधानसभा क्षेत्र बमोरी के प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन 500 भोजन के पैकेट तैयार कर गरीब और बेसहारा लोगों को नि:शुल्?क वितरित किए जाएंगे। इस शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए., भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिकरवार, पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत निलेश परीख, स्थानीय सरपंच उपस्थित रहे।
पंचायत मंत्री सिसौदिया ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि कोरोना काल में गरीबों का काम धंधा कोरोना कफ्र्यू के कारण नही चल पा रहा है। रोज कमाकर खाने वाले व्यक्ति घर बैठे हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पांच माह का खाद्यान्न निशुल्?क वितरित किया है। फिर भी कोई व्यक्ति भूखा न रहे, इस उद्देश्य से बमोरी विधानसभा क्षेत्र के 6 थाना क्षेत्रों में 500-500 भोजन के पैकेट बनाकर निशुल्?क वितरित किए जाएंगे।
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने कहा कि कोरोना कफ्र्यू के दोरान अप्रैल, मई, जून का खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री योजना के तहत दो माह का खाद्यान्न भी निशुल्क दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी कार्डधारियों के अलावा गरीब व्यक्ति जिनके पास कार्ड नही हैं, उनका निशुल्क इलाज की व्यवस्था निजी नर्सिंग होम को आयुष्मान योजना में सम्मिलित कर की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का प्रयास सराहनीय है। गरीबों को निशुल्?क भोजन मिले, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इसी तरह के विचार, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्?द्र सिंह सिकरवार तथा सीईओ जिला पंचायत निलेश परीख द्वारा व्यक्त किए। इस दौरान जनपद सदस्य संतोष धाकड़, सरपंच अशोक किरार, पूर्व सरपंच मंगू आदिवासी तथा थाना प्रभारी बमोरी एवं झागर मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो