scriptबर्बरता पर सियासत : राहुल गांधी और मायावती ने भाजपा को घेरा, सिंधिया और नरोत्तम ने किया पलटवार | politics begins on guna Farmer family beaten up bjp congress bsp | Patrika News

बर्बरता पर सियासत : राहुल गांधी और मायावती ने भाजपा को घेरा, सिंधिया और नरोत्तम ने किया पलटवार

locationगुनाPublished: Jul 16, 2020 03:36:52 pm

Submitted by:

Faiz

किसान परिवार से बर्बरता पर शुरु हुई सियासत।

news

बर्बरता पर सियासत : राहुल गांधी और मायावती ने भाजपा को घेरा, सिंधिया और नरोत्तम किया पलटवार

गुना/ मध्यप्रदेश के गुना में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस द्वारा किसान दंपती की खड़ी फसल बर्बाद करने और लाठियों से पिटाई करने का मामला सामने आया। पुलिस द्वारा किये गए सुलूक से आहत होकर किसान दंपत्ति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की, जिसक चलते पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में हुई इस ह्रदय विदारक घटना पर अब सियासत शुरु हो गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 10 साल के बच्चे ने सिर्फ 30 सेकंड में बैंक से चुरा लिये 10 लाख रुपये, CCTV से हुआ खुलासा


शुरु हुई सियासत

news

मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहां एक तरफ इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा है। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। दूसरी तरफ, भाजपा की ओर से सफाई देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया कि, सरकार ने इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दे दिया है। तो वहीं, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना में चूक करने वाले अधिकारियों का दोषी पूर्व की कांग्रेस सरकार को ही बता दिया। तो वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को हटाए जाने को भी सियासत बताया। किसान परिवार के साथ हुई बर्बरता पर राजनीतिक पार्टियां किस तरह एक दूसरे पर हमलावर हैं, आइये जानें…।

 

पढ़ें ये खास खबर- नाबालिगों को विदेश भी ले जाता था पत्रकार आरोपी प्यारे मियां, जम्मू-कश्मीर से धराया


‘हमारी लड़ाई इसी सोच के खिलाफ’- राहुल गांधी

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1283611129730588672?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को इस घटना का वीडियो अपने ट्वीटर हेंडल पर साझा करते हुए लिखा, ‘हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है।’ उसका ये स्टेटमेंट सीधे तौर पर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था और सोच पर हमला करता है। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस भी इस मुद्दे को भुनाने के प्रयास में लगी हुई है।


गृह मंत्री ने पूर्व की सरकार पर ही मढ़ दिया सारा दोष

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1283684680856788992?ref_src=twsrc%5Etfw

वार हुआ था, तो पलटवार भी स्वभाविक था। राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को लेकर उन्हीं पर हमला बोल दिया। नरोत्तम ने कहा कि, जब मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब अधिकारियों को प्रीपेड प्रणाली के तहत तैनात किया गया था। ऐसे अधिकारियों के समय समस्याएं थीं। जैसे ही हमें घटना का पता चला, हमने कलेक्टर और एसपी को हटा दिया।


मायावति ने दलित परिवार से बर्बरता पर कांग्रेस-भाजपा को घेरा

https://twitter.com/Mayawati/status/1283589451646504961?ref_src=twsrc%5Etfw

अभी कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमा भी नहीं था कि, दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती भी दलित परिवार के साथ हुई बर्बरता को लेकर मैदान में आ गईं। उन्होंने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट करते हुए भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘मध्यप्रदेश के गुना पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बर्बाद करके उस दंपति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर व अति-शर्मनाक है। इस घटना की देशव्यापी निंदा स्वाभाविक है। सरकार सख्त कार्रवाई करे।’

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा, ‘एक तरफ भाजपा व इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है जबकि दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं, जिस प्रकार से पहले कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ करती थी, तो फिर दोनों सरकारों में क्या अंतर है? खासकर दलितों को इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए।’


सिंधिया ने दी सफाई

https://twitter.com/JM_Scindia/status/1283624906710609920?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल गांधी और मायावती द्वारा लगाए आरोपों पर सफाई देते हुए भाजपा के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिए है।’


कमलनाथ ने कहा- ये तबादला नहीं दिखावा है

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1283378227482734599?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दी गई सफाई पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सबसे पहले तो गुना मामले को बेहद विचलित कर देने वाली घटना बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि, अधिकारियों का तबादला करना किसी काम का नहीं है, ये सिर्फ दिखावे के लिए किया गया है। जिन अधिकारियों को हटाया गया है, कल उन्हें किसी अच्छी जगह फिर से तैनात कर दिया जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- अच्छी बारिश का संकेत देते हैं इंडियन बुल फ्रॉग, यहां हजारों की तादाद में निकल रहे हैं दुर्लभ पीले मेंढक


किसान परिवार के साथ हुई बर्बरता का ये है पूरा मामला

news

गुना में बन रहे मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिए शासकीय कॉलेज प्रबंधन को जगनपुर चक क्षेत्र में 20 बीघा जमीन आवंटित की थी। जमीन काफी लंबे समय से गब्बू पारदी नामक व्यक्ति के कब्जे में थी। कुछ समय पहले राजस्व और पुलिस की टीम ने मिलकर अतिक्रमण हटवा दिया था। हालांकि, विभागीय सुस्ती और लापरवाही के चलते अतिक्रमण हटए जाने वाली जमीन पर लंबे समय तक निर्माण नहीं किया गया। इसकी वजह से अतिक्रमणकारियों ने दोबारा जमीन को घेरना शुरू दिया था। वहीं, जब दलित दंपति को यहां से हटाया गया। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई, मारपीट से आहत होकर मुहिम के विरोध में आए दंपत्ति ने कीटनाशक पी लिया। इसके बाद पुलिस द्वारा दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो