पॉलीथिन के खिलाफ जनमत: शहर के जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन से मुक्ति के लिए पत्रिका की पहल को सराहा
गुनाPublished: Jul 13, 2023 09:29:48 pm
बनाने और बेचने वालों पर जुर्माना लगे और जलाने पर प्रतिबंध, तभी इस खतरनाक जहर से मिलेगी मुक्ति
पॉलीथिन सबकी सेहत के लिए खतरनाक है इससे जितना दूर रहें उतना ही बेहतर


पॉलीथिन के खिलाफ जनमत: शहर के जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन से मुक्ति के लिए पत्रिका की पहल को सराहा
गुना. पॉलीथिन पर प्रतिबंध उस समय लग सकता है जब या तो मानक के अनुसार निर्माण हो या निर्माण करने वाली कंपनियों पर पूरी तरह रोक लगे। हम आज शपथ लेते हैं कि हम पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे और इसका उपयोग न हो, इसके लिए अपने आसपास के लोगों को प्रेरित भी करेंगे। यह कहना था शहर के प्रबुद्वजनों का। स्थान था पत्रिका कार्यालय। अवसर था पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टॉक शो का आयोजन किया गया था।