scriptPublic opinion against polythene: aware citizens of the city appreciat | पॉलीथिन के खिलाफ जनमत: शहर के जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन से मुक्ति के लिए पत्रिका की पहल को सराहा | Patrika News

पॉलीथिन के खिलाफ जनमत: शहर के जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन से मुक्ति के लिए पत्रिका की पहल को सराहा

locationगुनाPublished: Jul 13, 2023 09:29:48 pm

Submitted by:

praveen mishra

बनाने और बेचने वालों पर जुर्माना लगे और जलाने पर प्रतिबंध, तभी इस खतरनाक जहर से मिलेगी मुक्ति
पॉलीथिन सबकी सेहत के लिए खतरनाक है इससे जितना दूर रहें उतना ही बेहतर

पॉलीथिन के खिलाफ जनमत: शहर के जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन से मुक्ति के लिए पत्रिका की पहल को सराहा
पॉलीथिन के खिलाफ जनमत: शहर के जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन से मुक्ति के लिए पत्रिका की पहल को सराहा
गुना. पॉलीथिन पर प्रतिबंध उस समय लग सकता है जब या तो मानक के अनुसार निर्माण हो या निर्माण करने वाली कंपनियों पर पूरी तरह रोक लगे। हम आज शपथ लेते हैं कि हम पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे और इसका उपयोग न हो, इसके लिए अपने आसपास के लोगों को प्रेरित भी करेंगे। यह कहना था शहर के प्रबुद्वजनों का। स्थान था पत्रिका कार्यालय। अवसर था पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टॉक शो का आयोजन किया गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.