राघौगढ़ वार्ड 13 उपचुनाव : 81 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस छावनी बना रहा वार्ड का चुनावी क्षेत्र
9 मार्च को आईटीआई प्रांगण में होगी मतगणना
गुना
Published: March 07, 2022 01:59:28 am
राघौगढ़ . नगर पालिका राधौगढ-विजयपुर के वार्ड क्रमांक-13 मे पार्षद पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष के बीच रविवार को हुए उपचुनाव में 81 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इस दौरान अहमदापुर वार्ड मे बनाए गए दो मतदान केन्द्रों पर सख्त कानून व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने कतारबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण मतदान किया। लेकिन वार्ड का चुनावी क्षेत्र शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस छावनी बना रहा।
24 वार्डों वाली नगरपालिका राघौगढ-विजयपुर के अहमदापुर वार्ड क्रमांक-13 में कांग्रेस के पार्षद रामसिंह लोधा के निधन के बाद रिक्त हुए पार्षद पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार महाराज सिंह तथा भाजपा के उम्मीदवार ब्रहमानन्द और निर्दलीय उम्मीदवार सतीश मीना मैदान में हैं। वार्ड में मतदाताओं की संख्या 1852 के मुकाबले में 1504 मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान केन्द्रों पर वोट डाले। इस दौरान 72 वर्षीय सीताराम ने अपाहिज हालत में ट्रायसिकल से पहुंचकर अपना वोट डाला। यहां प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुए मतदान के दौरान निर्वाचन अधिकारी से लेकर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस की तैनाती के बीच मतदान ऐरिया पुलिस छावनी बना रहा। सुबह से लेकर दोपहर तक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की कतार देखी गई लेकिन दोपहर उपरान्त मतदाता तो कम नजर आए लेकिन पुलिस और निर्वाचन अधिकारी सहित तहसीलदार मोहित जैन, एसडीओपी बीपी तिवारी, नायब तहसीलदार अनुकृति मिश्रा, नगर निरीक्षक अवनीत शर्मा, विजयपुर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता सहित तमाम संसाधनों से लैस राघौगढ, विजयपुर, चांचौड़ा, जामनेर, धरनावदा, आरोन की पुलिस ही पुलिस नजर आई।
वार्ड के चुनावी क्षेत्र में यह नजारा इसलिए सामने आया कि चुनाव के पूर्व शनिवार रात्रि में शराब बंटने की खबर को लेकर सख्त हुई कानून व्यवस्था के चलते निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अक्षय ताम्रवाल सहित कई थाना क्षेत्रों की पुलिस का पेहरा निर्वाचन क्षेत्र पर हो गया था।
गौरतलब है कि कांग्रेस के कब्जे वाली 24 वार्डो की नगरपालिका राघौगढ-विजयपुर के 4 वार्ड भाजपा के हैं और 20 वार्डो में कांग्रेस के पार्षद हैं। इस चुनाव के दौरान कांग्रेस-भाजपा ने अपनी ताकत झोंक दी जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरा है। यहां बता दें कि 9 मार्च को आईटीआई प्रांगण में मतगणना होगी।

राघौगढ़ वार्ड 13 उपचुनाव : 81 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
