scriptरघुवंशी समाज का बढ़ा गुस्सा, केंट पुलिस थाने पर गिरी कार्रवाई की गाज | Raghuvanshi society's angry anger, downfall on Kent Police Station | Patrika News

रघुवंशी समाज का बढ़ा गुस्सा, केंट पुलिस थाने पर गिरी कार्रवाई की गाज

locationगुनाPublished: Apr 21, 2018 11:37:20 am

आठ लाख की लूट के संदिग्ध आरोपी उमेश रघुवंशी को केंट थाना पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

news

गुना. आठ लाख की लूट के संदिग्ध आरोपी उमेश रघुवंशी को केंट थाना पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रघुवंशी समाज का गुस्सा केंट टीआई आशीष सप्रे के लाइन अटैच के बाद भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
उनकी मांग है कि टीआई समेत दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। उधर पुलिस रघुवंशी समाज के आंदोलन के चलते बेकफुट पर आ गई है। एसपी ने अपने टीआई के अलावा आठ अन्य पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया है।

 

इसी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक बलवीर मावई को इस थाने का प्रभार सौंपा है। वहीं उमेश की हालत को देखते हुए बीती रात इंदौर रैफर किया था, जहां उसकी हालत में सुधार होना बताया गया है। बीते रोज रघुवंशी समाज द्वारा उमेश के समर्थन में आंदोलन किए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने केंट थाना प्रभारी आशीष सप्रे को लाइन अटैच कर दिया था। सप्रे का मुख्यालय गुना की जगह ग्वालियर कर दिया है।
बीती रात ग्वालियर रेंज के डीआईजी मनोहर सिंह गुना आए। सूचना मिलने पर रघुवंशी समाज के लोग एकत्रित हुए और उनसे मिले। उन्होंने केंट टीआई आशीष सप्रे पर आरोप लगाए यहां तक कहा कि सप्रे को बर्खास्त कर देना चाहिए। देर रात तक पुलिस अधिकारियों और रघुवंशी समाज के बीच चर्चा हुई, कई बार तीखी झड़प भी हुई। डीआईजी ने इसके बाद पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने केनिर्देश दिए।
एसपी से मिलने पहुंचा रघुवंशी समाज
रघुवंशी समाज एक जुलूस के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचा वहां एसपी निमिष अग्रवाल से मिला और उनसे कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इनसे मिलने वालों में मुख्य रूप से शिवपुरी के पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, दिनेश रघुवंशी, भूपेन्द्र रघुवंशी, रविन्द्र रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी शामिल हैं।
जिले में पहली बार निलंबन की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रघुवंशी समाज के इस आंदोलन की एसपी से गृह मंत्री ने चर्चा कर जानकारी ली। वहां से मिले निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने उमेश रघुवंशी के मामले में दोषी मानते हुए केंट पुलिस थाने में पदस्थ उप निरीक्षक पूजा घुरैया, एएसआई महेन्द्र चौहान, हैड कांस्टेबल आमोद तिवारी, आरक्षक राममोहन दुबे, दीपक तोमर, मनोज शर्मा, नीरज दीक्षित, भानू तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो