scriptबेटी बचाओ का दिया संदेश, तरक्की का संकल्प लिया | Save the message of daughter | Patrika News
गुना

बेटी बचाओ का दिया संदेश, तरक्की का संकल्प लिया

प्रदेश के स्थापना दिवस पर अनेक जगह हुए कार्यक्रम, अतिथियों से कहा

गुनाNov 01, 2016 / 11:41 pm

Bhalendra Malhotra

guna

guna



चांचौड़ा. नगर के मेला ग्राउंड में मंगलवार को मप्र स्थापना दिवस समारोह जनपद पंचायत चांचौडा ने कार्यक्रम आयोजित कर मनाया। इसमे पहले तो ध्वजारोहण किया और इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार की अनेक योजनाओं के बारे उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान साइकिल वितरण भी किया गया। शासकीय महाविद्यालय के छात्रों ने बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान, देश की धरती आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। नाटक प्रस्तुत करने वाले छात्रों को उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने पुरस्कार के तौर पर 4100 रुपए दिए। कार्यक्रम का वंदे मातरम, राष्ट्रीय गीत के साथ समापन किया।

विधायक मीना, पूर्व विधायक शिवनारायण मीना, जनपद अध्यक्ष आधार बाई, मंडी अध्यक्ष शकुंतला नाथू सिंह मीणा, जनपद पंचायत सीईओ ओपी झा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामसेवक मीना, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीकृष्ण भोला सोनी, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह राजपूत, एसडीएम अभय सिंह खरारी, एसडीओपी एसएन मुखर्जी, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया, तहसीलदार बृजमोहन आर्य, सीएमओ विनोद उन्नितान, एनएसएस यूनिट प्रभारी आरसी घावरी आदि उपस्थित रहे।

कुंभराज में मनाया स्थापना दिवस, परिषद अध्यक्ष ने किया झंडावंदन
कुंभराज. प्रदेश के 61वे स्थापना दिवस के मौके पर नगर परिषद में अध्यक्ष अलका राजेश तापडिय़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मप्र गान स्कूली छात्राओं ने गाया। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन अध्यक्ष ने किया। सरकार की जनहित योजना गिनाई, अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार कैलाशनारायण साहू, नगर निरीक्षक विजय सेन, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह मीना, पूर्व नगर परिषद बृजमोहन मैथिल, सांसद प्रतिनिधि डा. हरज्ञान सिंह गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गुर्जर, सुरेश काकाणी, मंडी व्यापारी प्रतिनिधि अनिल काबरा, हुकुम सिंह मीना, कैलाश नारायण राजौरिया, कृष्णबिहारी शर्मा, गुलाब सिंह मीना, अशोक दंडोतिया, भारत सिंह गुर्जर, केदार साहू, भगवान महेश्वरी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मप्र के सर्वांगीण विकास का सभी को संकल्प एवं प्रतिज्ञा दिलाई गई। आभार सीएमओ तेज सिंह यादव द्वारा जताया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो