
एमपी मंदिर में तोड़फोड़ से बवाल मच गया है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग को उखाड़ने से गुस्साए लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और बाजार बंद करा दिए। एमपी के गुना में यह वारदात हुई जहां मृगवास के प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग
उखाड़ने से रविवार को भक्तों ने हंगामा कर दिया। इलाके में भारी आक्रोश के बाद घटना के विरोध में बाजार बंद कर बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर के बाहर धरना देकर बैठ गईं।
गुना जिले की कुंभराज तहसील के मृगवास में शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया। वे उसे अपने साथ ही ले गए। ब्राह्मण चौक क्षेत्र में स्थित शिवजी के प्राचीन मंदिर में रविवार सुबह जब भक्त पूजा करने पहुंचे वारदात का पता चला।
रविवार सुबह करीब 5:00 बजे भक्त मंदिर पहुंचे तो उन्हें शिवलिंग नहीं दिखा। पता चला कि बदमाशों ने शिवलिंग को उखाड़ा और उसे ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही सनातन धर्म समिति और हिंदू समाज के अध्यक्ष दीपक चौरसिया ने पुलिस में शिकायत की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
इधर शिवलिंग उखाड़ने पर लोग आक्रोशित हो उठे। सभी बाजार बंद कर दिए और दर्जनों महिलाएं शिव मंदिर के सामने धरने पर बैठ गईं। महिलाओं ने जल्द से जल्द शिवलिंग बरामद कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।
Updated on:
09 Nov 2024 09:41 am
Published on:
03 Nov 2024 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
