scriptजमीन पर बैठकर सुनाई पीड़ा | Sit down on the ground | Patrika News
गुना

जमीन पर बैठकर सुनाई पीड़ा

जनसुनवाई के दौरान कुर्सियों एवं जगह के अभाव में कुछ महिलाओं को जमीन पर बैठना पड़ा। इसके बाद क्रमवार इनके आवेदनों को सुना गया। वहीं कुछ लोग बाहर भी जगह के अभाव में भटकते दिखाई दिए।

गुनाSep 18, 2018 / 08:40 pm

brajesh tiwari

patrika news

जनसुनवाई के दौरान कुर्सियों एवं जगह के अभाव में कुछ महिलाओं को जमीन पर बैठना पड़ा। इसके बाद क्रमवार इनके आवेदनों को सुना गया। वहीं कुछ लोग बाहर भी जगह के अभाव में भटकते दिखाई दिए।

बमोरी. आमजन की समस्याएं सुनने बमोरी मुख्यालय पर आला अधिकारी तो पहुंचे तो उनके सामने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की सच्चाई सामने आ गई। दरअसल, जनसुनवाई के दौरान 70 से अधिक आवेदन आए। इनमें अधिकांश प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय और पेंशन जैसे मामले थे। जिनमें लगातार काम किए जाने का दावा हो रहा है। बमोरी के जनपद पंचायत कार्यालय में सुबह 9.30 बजे जनसुनवाई शुरु हुई। कलेक्टर विजय दत्ता, एसपी निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ नीतू माथुर सहित कई आला अधिकारी इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे। आवेदनों का सिलसिला भी शुरु हुआ तो समस्याएं कम और योजनाओं के क्रियान्वयन में कमियां ज्यादा निकलकर आईं। दरअसल, 77 आवेदनों में से अधिकतर मामले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने, वृद्धावस्था पेंशन न मिलने, शौचालय का लाभ नहीं मिलने से संबंधित थे। इसके अलावा पात्र होने के बावजूद बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनवाने के मामले भी जनसुनवाई में आए। आवेदकों की समस्याएं सुनने से पहले जनपद कार्यालय के बाहर लगाई गई टेबिलों पर शिकायतों का पंजीकरण भी किया गया।
अब तक नहीं हुआ भावांतर का भुगतान
कलेक्टर के मुख्य पर पहुंचने की जानकारी मिलने पर दर्जनों किसानों ने भावांतर योजना के तहत भुगतान प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। इसके अलावा उड़द, लहसुन, प्याज आदि का भुगतान नहीं मिलने पर किसानों ने अधिकारियों पर सीधे आरोप लगाए। कुछ किसानों ने जिला सहकारी बैंक प्रबंधक द्वारा परेशान किए जाने की बात उठाई। किसानों ने कहाकि जिला सहकारी बैंक संबंधी कामों के लिए उन्हें कई दिनों तक भटकना पड़ता है। इसके बावजूद भी उनके कार्य नहीं हो पाते हैं। इस मामले में बैंक कर्मचारी भी सहयोग नहीं देते हैं। कुछ किसानों ने हाल ही में हुई बारिश के चलते फसलें खराब होने की जानकारी दी। किसानों ने कलेक्टर विजय दत्ता से मांग की कि नुकसान का सर्वे कराया जाए, ताकि नुकसान का आंकलन समय रहते ही सही हो सके।
जहरीली दवा लेकर जनसुनवाई में आया
जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई में एक व्यक्ति जहरीला दवा लेकर पहुंच। जगदीश कुशवाह नामक व्यक्ति का आरोप था कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। इसलिए बीपीएल राशन कार्ड बनवाने को लेकर लगातार आवेदन दे चुका है। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा उसका बीपीएल कार्ड नहीं बनवाया गया। जगदीश के अनुसार उसके पास नसबंदी कार्ड भी है, लेकिन इस कार्ड से भी उसे कोई मदद हासिल नहीं हो पा रही है। गरीबी के चलते बेटियों को पढ़ाने में भी उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल अधिकारियों के समझाने पर जगदीश को घर भेज दिया। लेकिन उसने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उसका बीपीएल कार्ड बनवाया गया तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन को होगी।

Home / Guna / जमीन पर बैठकर सुनाई पीड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो