20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर और ग्राहक गिरफ्तार
गुनाPublished: Jan 12, 2022 01:27:28 am
मृगवास पुलिस ने की कार्रवाई, राजस्थान से आ रही थी स्मैक


20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर और ग्राहक गिरफ्तार
गुना। जिले की मृगवास पुलिस द्वारा करीब बीस लाख रुपए की 152 स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में राजस्थान की ओर से नशीले पदार्थों की तस्करी होने की जानकारी मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेकर राजस्थान बॉर्डर से लगे जिले के थाना प्रभारियों को राजस्थान तरफ से जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सतत् निगाहें बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी सिलसिले में गत शाम को राजस्थान की तरफ से मोटर सायकल क्रमांक आरजे 28 एसवाय 1070 पर एक व्यक्ति के मृगवास थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में स्मैक की सप्लाई करने आने की जानकारी पुलिस को मिली थी।
जिस पर पुलिस ने तस्कर के आने वाले रास्ते के ग्राम खेड़ीकला एवं पागडीघटा के बीच जंगल में चैकिंग लगाई गई। जहां पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति व मोटर सायकल के आते दिखाई देने पर उस व्यक्ति द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में अपना नाम महेन्द्र मीना निवासी ग्राम खडिया थाना हरनावदा जिला बारां, राजस्थान का होना बताया। पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 152 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 20 लाख रुपए की मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पास अफीम की खेती का पट्टा है और जिसके निरस्त होने से पूर्व अफीम से स्मैक बनाकर उसकी सप्लाई करता है। 7 जनवरी को ग्राम चक हरीचा निवासी विकास मीना से स्मैक खरीदने के संबंध में बात हुई थी। जिसे आज स्मैक बेचने के लिये जाना और विकास मीना के लम्बाचक चौराहे पर उसके इंतजार में खड़ा होना बताया।
इस जानकारी पर पुलिस आरोपी महेन्द्र मीना को साथ लेकर तत्काल लम्बाचक पहुंची और जहां से स्मैक की खरीदारी के लिए खड़े विकास मीना निवासी ग्राम चक हरीचा थाना चांचौडा को बाईक के साथ दबोच लिया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना मृगवास में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाई में टीआई राजेन्द्र सिंह चौहान, बांसाहेडा चौकी प्रभारी अनिल कदम, सानई चौकी प्रभारी जगदीश जाटव, रवि चौहान, धीरेन्द्र बघेल, नीरज धाकड़, नितेश दुबे, विकास राठौर, विक्रम देवलिया, बाबूलाल एवं मुंशीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
-डेढ़ लाख के गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
गुना। जिले की कुंभराज पुलिस ने साढे पंद्रह किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस के अनुसार गत दिवस पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम पीपल्या सिंगनपुर निवासी रामभरोसा शर्मा द्वारा गांजे का कारोबार किया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस की एक टीम ने तत्काल ग्राम पीपल्या सिंगनपुर रामभरोसा के घर पहुंची। जहां से करीबन 15 किलो 650 ग्राम गांजा कीमती डेढ लाख रुपए के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी रामभरोसा शर्मा के कब्जे से मिले गांजे को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना कुंभराज थाने में धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।