सोशल मीडिया ने पुलिस को दिलाई सफलता, फुटेज देखकर आरोपी की पहचान हुई
मामला शहर की मठकरी कॉलोनी में हुई चोरी का
पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था चोरी का वीडियो
जज्जी बस स्टेंड पर आम नागरिक ने दबोचा आरोपी, किया पुलिस के सुपुर्द
गुना
Published: April 20, 2022 01:11:22 pm
गुना। चोरी के एक मामले में सोशल मीडिया पुलिस का मददगार साबित हुआ है। पुलिस ने चोरी की घटना से जुड़ी वीडियो सोशल साइट पर अपलोड की तो एक व्यक्ति ने आरोपी की पहचान कर ली। यहां तक कि उसे पकड़ भी लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को फरियादी सोनिका रघुवंशी निवासी श्रीराम कालोनी द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके माता पिता मठकरी कालोनी स्थित मकान में अकेले रहते हैं, जो अभी बाहर गए हुए थे। 17-18 अप्रेल की मध्य रात्रि को कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर अलमारी में रखी चांदी की 3 जोडी पायल, 4 जोडी बिछिया, सोने का एक मंगलसूत्र, 1 जोड कान के टॉप्स एवं 56,000 रुपए नकदी सहित कुल कीमती 1,56,000 रुपए का सामान चोरी कर ले गया है।
फरियादिया की ओर से चोरी के कुछ सीसीटीव्ही फुटेज भी दिखाए गए। जिसमें एक 50 से अधिक उम्र का व्यक्ति घर में घुसकर चोरी करता दिखाई दे रहा है। जिसकी रिपोर्ट पर कोतवाली में धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा चोरी के सीसीटीव्ही फुटेजों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर चोरी करते दिखाई दे रहे अज्ञात व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया।
इसी दौरान जज्जी बसस्टेंड पर शहर के जागरुक नागरिक सिकंदर जाट निवासी मुंशीपुरा कैंट को सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दे रहे व्यक्ति जैसा एक व्यक्ति हाथ में बैग लिए दिखाई देने पर उसने तत्काल पास ही में तैनात ट्रेफिक आरक्षक दीपेन्द्र सिंह परिहार को बुलाया और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम बसस्टेंड पहुंची और उक्त संदेही को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश उर्फ चक्रधारी सिकरवार निवासी ग्वालियर हाल ग्राम सरखोह थाना बजरगंगढ़ का होना बताया। पुलिस द्वारा जिसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें मठकरी कालोनी से हुई चोरी के मामले में चोरी गया संपूर्ण माल सहित एक लोहे की एक टामी, एक पेंचकस भी मिला। जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को चोरी के उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर चोरी के अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

सोशल मीडिया ने पुलिस को दिलाई सफलता, फुटेज देखकर आरोपी की पहचान हुई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
