लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने रेलवे स्टेशन पर शुरू किया जाएगा स्टॉल
वरिष्ठ प्रबध्ंाक और वाणिज्यिक अधिकारी प्रियंका ने किया गुना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
गुना
Published: May 08, 2022 10:47:06 am
गुना। रेल मंत्री द्वारा नई घोषणा के तहत रेलवे स्टेशन पर लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत छोटे फूड वर्कर्स सहित अन्य वर्कर्स को स्टेशन पर स्टॉल लगाने की परमिशन दी जाएगी। जिससे उन्हें रोजगार में बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए कोई एनजीओ या संंबंधित व्यक्ति स्टेशन मास्टर के समक्ष आवेदन कर सकता है। बेशर्त वह उत्पाद लोकल का होने के साथ खुद का हो।
रेल मंडल वरिष्ठ प्रबंधक एवं वाणिज्यिक अधिकारी प्रियंका दीक्षित शनिवार को गुना पहुंची। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म, व्यवसायिक कार्यालय सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकटों बिक्री के लिए सिर्फ एक विंडो चालू होने के कारण होने वाली परेशानी पर दीक्षित ने कहा जल्द दूसरी विंडो चालू कराई जाएंगी। हालांकि अभी प्लेटफॉर्म 2 पर न बुकिंग स्टॉल है और वहां ऐसी जरूरत है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभिन्न पैरामीटर के पैमाने पर गुना रेलवे स्टेशन पर काफी सुविधाएं हैं। जो मूलभूत सुविधाएं होना चाहिए है वह है, फिर भी हम यहां अन्य विकास कार्यों की संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसमें प्लेटफार्म 1 एवं 2 पर अतिरिक्त टीन शेड बढ़ाए जाएंगे।
-
यात्री सेवा संगठन ने सौंपा ज्ञापन
इस मौके पर यात्री सेवा संगठन द्वारा यात्रियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन के प्रमुख सुनील आचार्य ने रेल यात्रियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को उठाया। ज्ञापन में यात्री सेवा संगठन ने मांग की कि पूछताछ खिड़की पर कंप्यूटराइज डिस्प्ले लगाई जाए। डिस्प्ले नहीं होने के कारण रात्रि में रिजर्वेशन वाले यात्री काफी परेशानी होती है। जिन्हें अपनी बॉगी ढूंढने में परेशानी होती है। वहीं पूछताछ खिड़की कोई विशेषज्ञ को बिठाया जाएं। इसके अलावा प्लेटफार्म दो एवं तीन पर निशक्तजनों के लिए रैंप की व्यवस्था की जाए। नि: शक्त यात्री लंबे समय से रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल लाइन क्रॉस कर जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म दो एवं तीन तक पहुंचते हैं। ज्ञापन में रेलवे स्टेशन पर विंडो खिड़की बढ़ाने की मांग की गई। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के अंदर मवेशियों के विचरण करने की शिकायत भी की गई।

लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने रेलवे स्टेशन पर शुरू किया जाएगा स्टॉल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
