ज्योतिषाचार्य के अनुसार 25 अप्रेल सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे से पंचक शुरू हो रहा है, जो 29 अप्रेल शुक्रवार शाम पौने सात बजे पर समाप्त होगा। भारतीय ज्योतिषी में तिथि, करण, योग, वार, नक्षत्र इन सभी की विशेष भूमिका होती है। इन सभी के परस्पर मिलन से मुहूर्त का निर्माण किया जाता है तो कुछ मुहूर्त शुभ माने जाते हैं, जिसमें सभी प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं, तो कुछ मुहूर्त अशुभता की श्रेणी में आते हैं। सनातन धर्म के अनुसार कोई भी शुभ कार्य, शुभ समय और मुहूर्त देखकर ही किया जा सकता है।
मौसम में आएगा बदलाव
मौसम में बदलाव आएगा। कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी पड़ सकती है। व्यापार में उतार-चढ़ाव हो सकता है। कुछ जगह पर अशांति फैल सकती है। प्राकृतिक आपदा आने का भी खतरा होगा।

तीन मई को अक्षय तृतीया, हजारों होंगी शादियां
3 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन हजारों शादियां हैं। अप्रेल माह में बीते रोज शादियों का मुहूर्त था, 27 28 भी शादियों का एक बड़ा मुहूर्त है। मई में 2,3,4, 9 से 2, और 24 से 31 मई तक जून माह में 1, 5 से 17 तक और 21 से 23 तक शादियां हैं। जुलाई माह में 2, 3, 5, 6 और 8 जुलाई इसके बाद 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इस दिन से शादियां बंद हो जाएंगी। शादियों का सीजन चलने से बाजार में फसल भी काफी मात्रा में बिकने आ रही है। अच्छी खरीदारी से बाजार में रौनक है।
तीन ग्रहों की राशि का होगा राशि परिवर्तन
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 25 अप्रेल को बुध ग्रह मेष से वृषभ राशि में प्रवेश करेेंगे। बुध 6 दिनों तक इसी राशि में रहेंगे। 27 को शुक्रवार मीन राशि में प्रवेश करेगा। मीन राशि शुक्र की उच्च राशि है। यह ग्रह गोचर कई मामलों में अच्छा रहेगा। 29 को शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। 30 अप्रेल को शनिचरी अमावस्या के दिन सूर्यग्रहण लगेगा।