scriptपरीक्षार्थियों के जूते-मौजे और गहने तक उतरवाए, दो सौ नहीं पहुंचे परीक्षा देने | Take off the shoes and ornaments of the examinees | Patrika News

परीक्षार्थियों के जूते-मौजे और गहने तक उतरवाए, दो सौ नहीं पहुंचे परीक्षा देने

locationगुनाPublished: Jan 12, 2020 09:13:37 pm

Submitted by:

praveen mishra

– पीएससी की परीक्षा में करंट की जगह अधिकतर पुराने इश्यू पर पूछे गए थे सवाल

परीक्षार्थियों के जूते-मौजे और गहने तक उतरवाए, दो सौ नहीं पहुंचे परीक्षा देने

परीक्षार्थियों के जूते-मौजे और गहने तक उतरवाए, दो सौ नहीं पहुंचे परीक्षा देने

गुना। रविवार को शहर के 12 परीक्षा केन्द्रों पर पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी,जिसमें शामिल होने के लिए 5471 आवेदकों ने परीक्षा फार्म भरे थे, जिसमें दो सौ आवेदक अनुपस्थित रहे। पीएससी की परीक्षा में देश में चल रहे करेन्ट इश्यू या योजना के बारे में कम पूछा गया, सन् 2०16 से 2०18 तक के इश्यू से संबंधित सवाल के जवाब मांगे गए थे। परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं से उनके जूते-मौजू व गहने आदि उतरवा लिए गए थे। इसके साथ ही मोबाइल पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी। देर से आने या परिचय पत्र न होने पर उनको वापस भी किया गया। सुबह के समय परीक्षा देने पहुंचे छात्र मफलर आदि न होने से सर्दी से सिकुड़ते दिखाई दिए।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा गुना में दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक कराई गई। इसमें 5471 उ मीदवारों को शामिल होना था।
प्रवेश पत्र के साथ अनिवार्य किया था परिचय पत्र
प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र अनिवार्य किया गया था।वे अपने साथ मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नियोक्ताओं द्वारा जारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, शिक्षण संस्थान का आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और राजपत्रिका अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटोयुक्त परिचय पत्र लाए जिनके जरिए उनको परीक्ष्ज्ञा ेन्द्र में अंदर जाने दिया। परीक्षा में नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे।
परीक्षा में बैठेंगे ५471 प्रतियोगी
पीएससी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पीजी कालेज में १०००, उत्कृष्ट स्कूल में 450, एमएलबी स्कूल 400, हासे स्कूल क्रमांक-२ में ३८०, मार्डन स्कूल सोनी कालोनी 500, कें्रद्रीय विद्यालय नानाखेडी 400, प्रेसिडेंसी स्कूल 400, शारदा विद्या निकेतन में 400, एसएल मेमोरियल स्कूल भगत सिंह कालोनी 300, आकांक्षा पब्लिक स्कूल 400 के अलावा अन्य केन्द्रों पर बैठने की व्यवस्था की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो