scriptteacher shows obscene video to student teaches reproductive system | क्लास में 12वीं की छात्राओं को पोर्न वीडियो दिखाता था टीचर, पढ़ाता था रीप्रोडक्टिव चैप्टर | Patrika News

क्लास में 12वीं की छात्राओं को पोर्न वीडियो दिखाता था टीचर, पढ़ाता था रीप्रोडक्टिव चैप्टर

locationगुनाPublished: Jan 10, 2023 03:44:34 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

5 में से 4 छात्राएं अपने बयान से पलटीं...आरोपी टीचर के खिलाफ एक छात्रा अपने बयान पर अडिग...

guna.jpg

गुना. 12वीं क्लास की स्टूडेंट्स को क्लास में पोर्न वीडियो दिखाने वाले डर्टी टीचर को 6 साल की जेल और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। मामला गुना का है जहां दिसबंर 2021 में ये सनसनीखेज मामला सामने आया था और 5 छात्राओं ने आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया था। छात्राओं ने आरोपी टीचर पर छेड़छाड़ व बार-बार रीप्रोडक्टिव चैप्टर पढ़ाने के आरोप भी लगाए थे। कोर्ट में जब इस मामले में सुनवाई हुई तो कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को दोषी मानते हुए फैसला सुनाया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.