scriptThe anger and support of the disabled increased the concern of the gov | दिव्यांगों के आक्रोश व समर्थन ने बढ़ा दी सरकार की चिंता | Patrika News

दिव्यांगों के आक्रोश व समर्थन ने बढ़ा दी सरकार की चिंता

locationगुनाPublished: Mar 17, 2023 09:59:10 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

स्वाभिमान यात्रा: जज्जी बस स्टैंड पहुंचकर आज बसों का करेंगे निरीक्षण

दिव्यांगों के आक्रोश व समर्थन ने बढ़ा दी सरकार की चिंता
दिव्यांगों के आक्रोश व समर्थन ने बढ़ा दी सरकार की चिंता
गुना. जिले के राघौगढ़ से शुरू हुई दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा को लोगों व अलग-अलग संगठनों से मिल रहे समर्थन और दिव्यांगजनों के आक्रोश ने मप्र सरकार के माथे पर पसीना ला दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस आंदोलन से चुनावी साल के चलते सरकार की चिंता बढ़ गई है। सरकार और जिले के आला अफसर ये सोचने पर मजबूर हैं कि इस आंदोजन से कैसे निपटा जाए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.