कायाकल्प अभियान के जरिए बदल रही जिला अस्पताल की दशा
गुनाPublished: Jan 17, 2023 12:38:56 pm
- पत्रिका स्पॉट लाइट :
- चार सालों में हर क्षेत्र में आया बदलाव, सीवर की समस्या आज भी जस की तस
- वाहन पार्किंग में अभी भी सुधार की जरूरत लेकिन अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने जिम्मेदार गंभीर नहीं
- आपसी विवाद में उलझे अधिकारी कर्मचारी


कायाकल्प अभियान के जरिए बदल रही जिला अस्पताल की दशा
गुना . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता मिशन के तहत कायाकल्प अभियान स्वास्थ्य संस्थाओं को सुधारने में कारगर साबित हो रहा है। इसकी वजह से ही गुना जिला अस्पताल में पिछले 4 सालों में काफी ज्यादा सुधार कार्य हुए हैं। इसी वजह से पिछले तीन सालों से जिला अस्पताल सांत्वना अवार्ड भी जीत रहा है। लेकिन अभी भी प्रदेश के टॉप-3 में आने के लिए प्रबंधन को हर स्तर पर बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। लेकिन वर्तमान हालातों को देखकर यह चुनौती और ज्यादा मुश्किल नजर आ रही है। क्योंकि इस बड़े काम को अंजाम देने के लिए जिला अस्पताल के पास न तो ऊर्जावान टीम है और न ही सहयोग के लिए पर्याप्त स्टाफ। जो अधिकारी-कर्मचारी हैं वे आपसी मतभेद के चलते एक दूसरे से विवाद में उलझे हुए हैं। वहीं जिम्मेदारों को अपने मूल काम के अलावा दूसरे काम में मदद करने फुर्सत ही नहीं है।