scriptThe needy got warm blankets, the policemen got the blessings of jio | जरुरतमंदों को मिले गर्म कंबल, पुलिसवालों को मिली जुग-जुग जिओ की दुआ | Patrika News

जरुरतमंदों को मिले गर्म कंबल, पुलिसवालों को मिली जुग-जुग जिओ की दुआ

locationगुनाPublished: Dec 22, 2021 01:22:41 pm

Submitted by:

praveen mishra

  • गुना पुलिस का नवाचार : कड़कड़ाती ठंड में असहायों तक आत्मीय गरमाहट लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी
  • जिले में जरूरतमंद व असहायों को कंबल, गर्म बस्त्र भेंट करने के अधीनस्थों को दिए निर्देश
  • ठंड से जूझ रहे असहायों को गुना पुलिस द्वारा बांटे जा रहे कंबल

जरुरतमंदों को मिले गर्म कंबल, पुलिसवालों को मिली जुग-जुग जिओ की दुआ
जरुरतमंदों को मिले गर्म कंबल, पुलिसवालों को मिली जुग-जुग जिओ की दुआ
गुना. जिले में कहीं भी किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े या फिर कोई भी अपने को असुरक्षित महसूस न करे, इसके लिए गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिला वासियों के सहयोगात्मक चाहे वह अपराध के क्षेत्र में हो, चाहे वह सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में हो, हर क्षेत्र में नित नए-नए प्रयोग किए जाते रहे हैं। इसी सिलसिले में वर्तमान जिले में चल रही कड़कड़ाती ठंड व शीतलहर में कई ऐसे लोग जो सड़कों पर या खुले में रात गुजारते हैं अथवा गरीब तबके के लोग, जो गर्म कपड़े कंबल आदि खरीदने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे लोगों की परेशनियों को देखते हुए एसपी राजीव कुमार मिश्रा द्वारा अपने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं कि उनको जहां भी कोई ऐसे लोग मिले, जिनके पास कंबल, गर्म बस्त्र आदि नहीं हैं, उनकी हर संभव मदद करें और जरूरत के मुताबिक कंबल आदि भेंट कर इस कड़कड़ाती ठंड से बचने में अनका सहयोग करें ।
एसपी से मिले निर्देशों के पालन में गुना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण किया जा रहा है और जहां भी उन्हें कोई भी ठंड से जूझता हुआ दिखाई देता है, उनको जरूरत के मुताबिक कंबल, गर्म कपड़े आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं । गुना पुलिस का यह कार्य समुदायिक पुलिसिंग के तहत एक नवीन नवाचार है। इस कड़कड़ाती ठंड में जरुरतमंदों के लिए गुना पुलिस के सहयोग के लिए लोगों द्वारा पुलिस के इस नेक कार्य की काफी सराहना की जा रही है ।
-
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.