scriptThe plan was made a month ago, more than 30 traders of 3 districts dis | एक माह पहले बनाई थी योजना, 3 जिले के 30 से अधिक व्यापारियों से पौने चार करोड़ का गेहूं, चना, मक्का और वारदाना बेचकर गायब | Patrika News

एक माह पहले बनाई थी योजना, 3 जिले के 30 से अधिक व्यापारियों से पौने चार करोड़ का गेहूं, चना, मक्का और वारदाना बेचकर गायब

locationगुनाPublished: Jul 22, 2023 01:15:34 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

  • आरोपियों को भागने में करीबियों ने मदद की, जांच के लिए पुलिस इनके मोबाइल खंगाल रही है कि आरोपी भागने से पहले किसके संपर्क में थे
  • दोनों भाई ईमानदारी से करते थे लेनदेन इसलिए किसी भी व्यापारी को नहीं हुआ शक

एक माह पहले बनाई थी योजना, 3 जिले के 30 से अधिक व्यापारियों से पौने चार करोड़ का गेहूं, चना, मक्का और वारदाना बेचकर गायब
एक माह पहले बनाई थी योजना, 3 जिले के 30 से अधिक व्यापारियों से पौने चार करोड़ का गेहूं, चना, मक्का और वारदाना बेचकर गायब
गुना. कुंभराज के दो गल्ला व्यापारी लोकेंद्र गुप्ता और उसके भाई सचिन गुप्ता के चंपत होने जाने के मामले में 3 थानों में मामला दर्ज होने के बाद चौथे थाने में भी व्यापारी शिकायत करने पहुंच गए हैं। आरोपियों की करतूत एक के बाद एक खुलती जा रही है। दोनों भाईयों ने गुना, कुंभराज, बीनागंज, अशोकनगर, राघौगढ़ सहित राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भी एक व्यापारियों को लाखों रुपए का चूना लगाया है। 3 जिले के 30 से अधिक व्यापारी इनकी बातों में आकर 4 करोड़ रुपए से अधिक की राशि गंवा बैठे। आरोपी इतने शातिर थे कि भागने से एक माह पहले पूरी तैयारी कर ली थी। इसलिए ज्यादा से ज्यादा माल की खरीदी की और सभी को 15 से 20 दिन का समय भुगतान के लिए दिया था। जैसे ही अपने माल के भुगतान को लेकर व्यापारियों का दबाव बना तो दोलनों भाई कुंभराज छोड़कर रातों-रात गायब हो गए। हालांकि यह भागने से 4 घंटे पहले कुंभराज मंडी में भी व्यापारियों से मिलने पहुंचे और उनके साथ खूब हंसी-मजाक भी किया था। लेकिन कोई इनके इस अंदाज से यह समझ नहीं पाया कि रात में यह रफूचक्कर हो जाएंगे। हालांकि 3 थानों में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इनके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं, पुलिस को शक है कि यह किसी ने किसी के संपर्क में रहे होंगे और इनकी मदद किसने की है? यह सारे तथ्य सायबर सेल की मदद से जुटाए जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.