scriptस्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन के ऊपर से गुजरी है हाइटेंशन लाइन | The power company is waiting for a big accident | Patrika News

स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन के ऊपर से गुजरी है हाइटेंशन लाइन

locationगुनाPublished: Feb 22, 2020 12:11:17 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

बिजली कंपनी को है बड़े हादसे का इंतजारस्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन के ऊपर से गुजरी है हाइटेंशन लाइनपुराने और जर्जर तार काफी नीचे तक झूल रहे हैं शिक्षक व ग्रामीण कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को कर चुके हैं शिकायतमामला बमोरी क्षेत्र के ग्राम भूराखेड़ी का

स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन के ऊपर से गुजरी है हाइटेंशन लाइन

स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन के ऊपर से गुजरी है हाइटेंशन लाइन

गुना. ग्राम पंचायत भूराखेड़ी में सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे बीते काफी समय से दहशत में है। क्योंकि भवन के ऊपर हाइटेंशन लाइन गुजरी है। जिसकी के तार काफी पुराने होने के कारण जर्जर हो चुके हैं तथा काफी नीचे तक झूल हैं। ऐसे में हर समय स्कूल स्टाफ का तार टूटने का भय बना रहता है। स्कूल स्टाफ का कहना है कि वह कई बार शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक इन तारों को ठीक करने कोई नहीं आया है। ऐसे में स्टाफ को लगता है कि बिजली कंपनी के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बमोरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भूराखेड़ी में सरकारी प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र तथा पंचायत भवन स्थित है। इन तीनों भवनों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन के तार निकले हुए हैं, जो काफी पुराने हो चुके हैं। यही वजह है कि यह तार जर्जर होने के साथ साथ काफी नीचे तक आ गए हैं। जरा सी हवा चलने पर स्पार्किंग या आपस में टकराकर टूट सकते हैं। चिंताजनक बात यह है कि स्कूल प्रांगण में छोटे छोटे बच्चे प्रतिदिन खेलते हैं। यही नहीं आंगनबाड़ी भवन में भी छोटे बच्चे आते हैें। वहीं पंचायत भवन में अपने निजी कार्मों के लिए ग्रामीणों का आना जाना बना रहता है। ऐसे में इन झूलते तारों से कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है।

कहां खर्च हो रही है मेंटनेंस की राशि
सरकार हर साल बिजली कंपनी को मेंटनेंस के लिए एक बड़ा बजट उपलब्ध कराती है। जिसके माध्यम से कंपनी को जिले भर में जर्जर तारों व ट्रांसफार्मर्स का रख रखाव करना होता है। लेकिन ग्राम भूराखेड़ी में बिजली कंपनी ने ऐसा नहीं किया है। यही वजह है कि तार जर्जर होकर झूलने लगे हैं। हवा चलने पर इन तारों में स्पार्किंग होने लगती है।

33 केव्ही की विद्युत लाइन स्कूल, आंगनबाड़ी व पंचायत भवन के ऊपर से निकली है।
इन तारों को दो साल से ज्यादा समय हो गया है। हवा चलने पर इनमें स्पार्किंग होती है। ऐसे में कभी भी तार टूटकर गिर सकता है। हम बिजली कंपनी व शिक्षा विभाग के
अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं।
रवि मिश्रा, शिक्षक

इस हाइटेंशन लाइन से सभी लोग दहशत में हैं। बच्चों को प्रांगण में खेलने तक की अनुमति नहीं दे पा रहे हैं। गंभीर बात यह है कि हाइटेंशन लाइन के नीचे सुरक्षा के लिए जाल भी बिजली कंपनी द्वारा नहीं लगाया गया है। ऐसे में यदि तार टूटता है तो सीधे मैदान में गिरेगा।
गजराज सिंह लोधा, शिक्षक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो