यह पिता नहीं हो सकता, मानवता को शर्मसार करने वाला किया काम
- मामला गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खैजरा का
गुना
Published: April 20, 2022 01:25:00 pm
गुना. जिले के मधुसूदनगढ़ में एक पिता ने मानवता को शर्मसार कर देने वाला काम किया है। जिसे सुनकर यह कतई नहीं कहा जा सकता है कि यह पिता है। बाल कल्याण समिति ने दरिंदे पिता के दुष्कर्म की शिकार 12 वर्षीय बालिका को संरक्षण में लेकर दुष्कर्मी पिता पर एफआईआर दर्ज करा दी है। बच्ची की काउंसिलिंग के दौरान सामने आया है कि 2 साल से पिता गलत काम कर रहा था।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा अनुसूईया रघुवंशी ने बताया कि ग्राम खेजरा थाना मक्सूदनगढ़ का एक पिता जो कि भगवा वस्त्र पहनता था तिलक लगाता था। वह अपनी नाबालिग 12 वर्षीय पुत्री के साथ लगातार दो वर्षों से गलत काम करता रहा था। यह जानकारी मिलते ही बाल कल्याण समिति ने तुरंत कार्रवाई की। अध्यक्ष अनुसूईया रघुवंशी, सदस्य सतीश अरोरा, मेघा रावत, संगीता सिंह, मधु शर्मा द्वारा तुरंत कार्रवाई कर बच्चे को अपने संरक्षण में रखा तथा पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। बच्ची तथा उसके भाइयों के बयान एवं काउंसलिंग करने पर पता चला कि दरिंदा पिता अपनी बच्ची के साथ चाहे दिन हो या रात एक छोटे से कमरे में उसे बंद रखता था। जिसमें 2 वर्षों से लगातार वह अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म करता रहा। बच्ची ने अपने छोटे भाई को एक बार पिता के बारे में बताया। पिता ने भाई को जबरदस्ती बाहर भेजा तो उसे शंका हुई तो वह वापस आया तो कमरे की अंदर से कुंडी लगी हुई थी तो उसने मकान के पीछे से जो दीवार टूटी हुई थी, उसमें से झांक कर उसने देखा तो उसके पिता उसकी बहन के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं। फिर उस बच्चे ने बड़ी मुश्किल से हिम्मत जुटाकर शिकायत की। जानकारी में पता लगा बच्चों की मां को पिता ने मारपीट कर भगा दिया। जब बच्चे बहुत छोटे छोटे थे तब दोनों बेटे बाहर पढ़ते हैं और बच्ची अकेली घर में रहती है।
-

यह पिता नहीं हो सकता, मानवता को शर्मसार करने वाला किया काम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
