गल्ला व्यापारी के 330 बोरी चना गायब करने के मामले में आरोपी ट्रक चालक ग्वालियर से गिरफ्तार
30 लाख का मशरूका बरामद
गुना
Published: May 13, 2022 01:17:11 pm
गुना. गल्ला व्यापारी के 330 बोरी चना गायब करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके कब्जे से 30 लाख का मशरूका बरामद में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार 24 अप्रेल को फरियादी कुलदीप गोयल निवासी म्याना हाल राधा कॉलोनी गुना ने कैंट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि वह गल्ले का व्यापारी है एवं नानाखेडी मंडी में कुलदीप इंटरप्राइजेज नाम से उसकी फर्म है । 17 अप्रेल को उसने शिवपुरी दिल्ली फ्रेट कैरियर के ट्रांसपोर्टर अभिषेक शर्मा उर्फ पण्डित के माध्यम से ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 5528 में 330 बोरी चना (301 क्विंटल) भरकर आरसी गोयल उद्योग प्रायवेट लिमिटेड, दिल्ली को भेजा था। इस ट्रक को चालक कमलेश जाटव निवासी ग्वालियर लेकर गया था। उक्त ट्रक को 19 अप्रेल को दिल्ली पहुंचना था लेकिन जो आज दिनांक तक नहीं पहुंचा है । उसे शक है कि उक्त ट्रक के चालक कमलेश जाटव द्वारा उसके माल को कहीं और बेच दिया है । जिसकी रिपोर्ट पर से थाना केंट में आरोपी ट्रक चालक कमलेश जाटव के खिलाफ अप.क्र. 318/21 धारा 406 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
-
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
कैंट थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ प्रकरण में चोरी गए चना एवं आरोपियों की पतारसी में सक्रियता से जुट गए । आरोपियों की तलाश में कैंट थाने से पुलिस की टीम शिवपुरी, ग्वालियर के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा शिवपुरी में शिवपुरी दिल्ली फ्रेट कैरियर के ट्रांसपोर्टर अभिषेक शर्मा उर्फ पण्डित से पूछताछ की गई। जिसने ट्रक चालक कमलेश जाटव एवं उसके ट्रक मालिक द्वारा चना चोरी करना बताया । इसके बाद टीम ग्वालियर पहुंची और जहां पर आरोपियों जगह-जगह तलाश की गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक चालक कमलेश जाटव बहोड़ापुर में आनंद नगर चौराहे पर देखा गया है । सूचना के मिलते ही पुलिस टीम तत्काल आनंद नगर चौराहे पर पहुंची तो जहां से एक व्यक्ति हड़बड़ी में जाने लगा, जिसे पुलिस द्वारा रोककर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कमलेश पुत्र बारेलाल जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम बारोल, थाना डबरा देहात, जिला ग्वालियर हाल बहोडापुर ग्वालियर का होना बताया ।
जिससे गुना के गल्ला व्यापारी कुलदीप गोयल के 330 बोरी चना गायब होने के संबंध में पूछताछ करने पर वह आनाकानी की। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने ट्रक मालिक एवं उसके एक अन्य साथी के साथ ट्रक में भरे 330 बोरी चने चोरी करना स्वीकारा। बताया कि उसने चीनोर रोड पर शीतला मंदिर के आगे माल उतारा एवं ट्रक को कुछ आगे जाकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। चने के संबंध में ट्रक मालिक एवं उसके साथी को ही जानकारी होना बताने पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 379 भादवि इजाफा की जाकर आरोपी ट्रक चालक कमलेश जाटव को गिरफ्तार कर जिसके बताए अनुसार चीनोर रोड से ट्रक कीमती 30 लाख रुपए का माल जप्त कर लिया गया है । पुलिस का कहना है कि प्रकरण में चोरी गए शेष माल एवं आरोपी ट्रक मालिक व उसके एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस टीम सघनता से जुटी हुई है। जिन्हे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर शेष माल बरामद किया जाएगा।

गल्ला व्यापारी के 330 बोरी चना गायब करने के मामले में आरोपी ट्रक चालक ग्वालियर से गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
