ट्रेन में बेचता था मूंगफली, तस्करों से हुई पहचान
22 किलो गांजा समेत पकड़ा गया तस्कर

गुना। कैंट पुलिस थाने के हत्थे श्रीराम कॉलोनी निवासी घनश्याम बैरागी 22 किलोग्राम गांजा समेत पकड़ा गया। पहले ये ट्रेन में मूंगफली बेचने का काम करता था, उसकी पहचान गांजा तस्करों से हो गई, उसको मूंगफली बेचने का धंधा रास नहीं आया और वह भी गांजे की तस्करी करने लगा। आरोपी को गिर तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के अनुसार कैंट पुलिस थाना प्रभारी एमएम मालवीय को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उड़ीसा व छत्तीसगढ़ से अवैध मादक पदार्थ गांजा की भारी मात्रा में तस्करी कर विक्रय हेतु गुना लेकर आता है। जिसकी गुना पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में और जानकारी यह मिली कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन गुना से हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक एमपी ०8-एमके 1०14 से एक सफेद रंग की बोरी में अवैध गांजा विक्रय करने के लिए पाटई की तरफ जाने वाला है, तभी नानाखेड़ी पर इस मोटर साइकिल को रोकी, उसने अपना नाम घनश्याम बैरागी पुत्र पुरुषोत्तम निवासी श्रीराम कॉलोनी बताया।उसकी मोटर साइकिल पर रखी बोरे की तलाशी ली तो उसमें से 22 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत 2 लाख 22 हजार रुपए मिली। इस आरोपी को कैंट पुलिस थाने लाया गया, जहां उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया।
इस तस्कर को पकडऩे में थाना प्रभारी कैंट मदन मोहन मालवीय, एसआई रविनंदन शर्मा, एसआई सुरेन्द्र सिंह बैस, सायवर सेल प्रभारी एएसआई मसीह खान, प्रधान आरक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, राहुल भदौरिया, कुलदीप भदौरिया आदि शामिल थे।
अब पाइए अपने शहर ( Guna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज