scriptvaluables including jewelery worth lakhs stolen in guna | भदौरा के राजा की बेटी के घर चोरों का धावा, लाखों के गहने सहित कीमती सामान चोरी | Patrika News

भदौरा के राजा की बेटी के घर चोरों का धावा, लाखों के गहने सहित कीमती सामान चोरी

locationगुनाPublished: Dec 31, 2021 04:54:18 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

पत्नी और बच्चे जिस कमरे में सो रहे थे, उसके दरवाजे को रस्सी से बांधकर उनकी पत्नी और बच्चों को बंद किया, इत्मीनान से अलमारियां, बेड समेत अन्य की तलाशी ली और लाखों रुपए के जेवरात, कीमती सामान, चश्मे और घड़ी उड़ा ले गए।

भदौरा के राजा की बेटी के घर चोरों का धावा, लाखों के गहने सहित कीमती सामान चोरी
भदौरा के राजा की बेटी के घर चोरों का धावा, लाखों के गहने सहित कीमती सामान चोरी

गुना. सिटी कोतवाली अंतर्गत पॉश कॉलोनी सिसौदिया कॉलोनी निवासी रिटायर्ड आईएएस आरके मिश्रा के मकान दीपशिखा विला में रहने वाले शिवमोहन सिंह के आवास को चोरों ने निशाना बनाया। मकान के पिछवाड़े से स्टोर रूम की ग्रिल और खिड़की निकालकर आवास में अंदर घुसे और शिवमोहन सिंह की पत्नी और बच्चे जिस कमरे में सो रहे थे, उसके दरवाजे को रस्सी से बांधकर उनकी पत्नी और बच्चों को बंद किया, इत्मीनान से अलमारियां, बेड समेत अन्य की तलाशी ली और लाखों रुपए के जेवरात, कीमती सामान, चश्मे और घड़ी उड़ा ले गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.