गुनाPublished: Dec 31, 2021 04:54:18 pm
Subodh Tripathi
पत्नी और बच्चे जिस कमरे में सो रहे थे, उसके दरवाजे को रस्सी से बांधकर उनकी पत्नी और बच्चों को बंद किया, इत्मीनान से अलमारियां, बेड समेत अन्य की तलाशी ली और लाखों रुपए के जेवरात, कीमती सामान, चश्मे और घड़ी उड़ा ले गए।
गुना. सिटी कोतवाली अंतर्गत पॉश कॉलोनी सिसौदिया कॉलोनी निवासी रिटायर्ड आईएएस आरके मिश्रा के मकान दीपशिखा विला में रहने वाले शिवमोहन सिंह के आवास को चोरों ने निशाना बनाया। मकान के पिछवाड़े से स्टोर रूम की ग्रिल और खिड़की निकालकर आवास में अंदर घुसे और शिवमोहन सिंह की पत्नी और बच्चे जिस कमरे में सो रहे थे, उसके दरवाजे को रस्सी से बांधकर उनकी पत्नी और बच्चों को बंद किया, इत्मीनान से अलमारियां, बेड समेत अन्य की तलाशी ली और लाखों रुपए के जेवरात, कीमती सामान, चश्मे और घड़ी उड़ा ले गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।