script

फलों से मंहगी है सब्जियां, यहां देखें सब्जियों के दाम

locationगुनाPublished: Oct 16, 2019 11:51:53 am

Submitted by:

Narendra Kushwah

सब्जी व फलों के दाम बढ़ेत्यौहारों में डिमांड बढऩे व ट्रक हड़ताल से दामों में हुआ इजाफाअत्याधिक बारिश से भी उत्पादन घटा

सेब व अनार को टक्कर दे रही फूल गोभी

सेब व अनार को टक्कर दे रही फूल गोभी

गुना। जिले में इन दिनों सब्जियों व फलों के दाम बढ़ गए हैं। फिर भी लोगों को मजबूरीवश यह खरीदने पड़ रहे हैं क्योंकि उनके पास इनका कोई विकल्प नहीं है। वहीं सब्जी व फलों के दाम बढऩे के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। यहां बता दें कि पहले तो सितंबर व अक्टूबर माह में एक के बाद एक धार्मिक त्यौहार आने की वजह से एकाएक डिमांड बढ़ गई। वहीं इसी दौरान लगातार बारिश होने की वजह से भी सब्जी खेतों में गल गई, जिससे उत्पादन काफी घट गया। अक्टूबर के प्रारंभ में ट्रक यूनियन की हड़ताल का असर भी सब्जी व फलों के दामों पर पड़ा है। कुल मिलाकर दाम बढऩे का खामियाजा उपभोक्ताओं को ही भुगतना पड़ रहा है।


130 से 150 रुपए किलो बिक रहा
जानकारी के मुताबिक इस समय आलू को छोड़कर कोई भी सब्जी 30 से 50 रुपए किलो से कम नहीं है। वहीं सब्जियों में सबसे ज्यादा भाव हरा धनिया का है जो इस समय 130 से 150 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं फूल गोभी का भाव 80 रुपए किलो है जो सीधे फलों को टक्कर देती दिख रही है। इसी तरह फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकने वाला सेब व अनार का भाव 80 से 100 रुपए किलो पहुंच गया है।

यह बोले विक्रेता
मैं पिछले 20 साल से फल बेच रहा हूं। सितंबर व अक्टूबर माह में फलों के दाम बढ़े हैं। जिसका प्रमुख कारण त्यौहारों की वजह से डिमांड बढऩा है। पहले सेब न्यूजीलैेंड से आ रहा था जिसका भाव 250 रुपए किलो तक था जबकि अब जम्मूकश्मीर व शिमला से आ रहा है। कश्मीर के सेब का भाव 100 रुपए किलो जबकि शिमला का 60 रुपए किलो बिक रहा है।
लक्षमण सिंह केवट, फल विक्रेता

सेब व अनार को टक्कर दे रही फूल गोभी

बीते दो माह से लगातार हो रही बारिश की वजह से खेतों में खड़ी सब्जी पानी भरने से गल गई। जिससे सब्जी का उत्पादन घटा है और भाव बढ़ गए। इस समय ज्यादातर सब्जियां इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, आगरा, झांसी, रतलाम से आ रही हैं। यहां तक आने में जो भाड़ा लगता है उसकी वजह से भी भाव में इजाफा हो जाता है। जो सब्जियां स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध हो जाती हंै उनका भाव कम रहता है।
शिशुपाल सिंह कुशवाह, सब्जी विक्रेता

सब्जी भाव
आलू 15-20 रुपए
धनिया 130-150 रुपए
टमाटर 40 से 50 रुपए
गिल्की 30 से 50 रुपए
अदरक 100-120 रुपए
लौकी 30-40 रुपए
भिंडी 30-40 रुपए
फूल गोभी 70-80 रुपए
बंद गोभी 40-50 रुपए
शिमला मिर्ची 70-80 रुपए
कद्दू 40-50 रुपए


फल भाव
सेबफल 60-100 रुपए
अनार 80-100 रुपए
पपीता 50-60 रुपए
अनानास 50-60 रुपए
मौसम्मी 50-60 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो