scriptViper attacked the nurse who went to inject | इंजेक्शन लगाने गई नर्स पर वाइपर से किया हमला, अस्पताल में मचा हंगामा | Patrika News

इंजेक्शन लगाने गई नर्स पर वाइपर से किया हमला, अस्पताल में मचा हंगामा

locationगुनाPublished: Nov 19, 2022 05:03:02 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

इंजेक्शन लगाने गई महिला नर्स पर एक मरीज ने वाइपर से हमला कर दिया, इस कारण अस्पताल में हंगामा मच गया.

nars.jpg

गुना. अस्पताल में एक मरीज को इंजेक्शन लगाने गई महिला नर्स पर एक मरीज ने वाइपर से हमला कर दिया, इस कारण अस्पताल में हंगामा मच गया, सभी नर्सों ने मिलकर काम बंद कर दिया, जिससे प्रशासन में भी हडक़ंप मच गया, नर्सों को समझाने के लिए सीएमएचओ सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ, ऐसे में काफी देर तक मरीज परेशान होते रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.