रेलवे के अंडरब्रिज में भरा पानी, म्याना में फंसी एंबुलेंस, ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर शव को ले जाना पड़ा
गुनाPublished: Jun 26, 2023 09:57:39 pm
रविवार को जिले में अलग-अलग जगह बने रेलवे अंडर ब्रिजों की यह स्थिति सामने आई


रेलवे के अंडरब्रिज में भरा पानी, म्याना में फंसी एंबुलेंस को ट्रैक्टर से निकाला गया, लगा जाम
शहर के रेलवे अंडरब्रिजों में भराया बारिश के पानी कई मोहल्ले, कॉलोनियों और कई क्षेत्रों सहित गांवों का रास्ता बंद होने से लोगों और वाहन चालाकों को हुई परेशानी। वहीं शहर के नाले और नालियों की सफाई की नगरपालिका ने नहीं ली सुध, एसडीएम दौरे करने में लगे हुए, नहीं दिख रहा बदलाव।