scriptWomen of Club Guna City distributed new sweaters to 200 tribal school | क्लब गुना सिटी की महिलाओं ने 200 आदिवासी स्कूली बच्चों को नए स्वेटर वितरित किए | Patrika News

क्लब गुना सिटी की महिलाओं ने 200 आदिवासी स्कूली बच्चों को नए स्वेटर वितरित किए

locationगुनाPublished: Jan 31, 2023 03:08:41 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

  • बड़ी बच्चियों को सैनिटरी पैड्स भी दिए
  • गुना से दूर इस आदिवासी इलाके में कोई संस्था सामाजिक कार्य करने नही जाती

क्लब गुना सिटी की महिलाओं ने 200 आदिवासी स्कूली बच्चों को नए स्वेटर वितरित किए
क्लब गुना सिटी की महिलाओं ने 200 आदिवासी स्कूली बच्चों को नए स्वेटर वितरित किए
गुना. क्लब गुना सिटी ने सोमवार को एकीकृत शासकीय विद्यालय में जाकर 200 आदिवासी बच्चों को नए स्वेटर वितरित किए। जिससे उनका ठंड से बचाव हो सके। यह विद्यालय गुना से 35 किलोमीटर दूर महोदरा ग्राम में स्थित है। गौरतलब है कि गुना से दूर इस आदिवासी इलाके में कोई संस्था सामाजिक कार्य करने नही जाती है। जब यहां संस्था के सदस्य पहुचे तो उन्होंने पाया कि बच्चों के पास गर्म कपड़ों के नाम पर कुछ भी नहीं था। अंतर राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बड़ी बच्चियों को सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए।
प्रांतीय अध्यक्ष अंजना सिंघल ने उन्हें गंदे कपड़े इस्तमाल करने से होने वाली बीमारी के बारे में बताया। इसी के साथ संस्था की सदस्य अमनज्योत छाबड़ा द्वारा गुड टच और बेड टच के विषय में जानकारी दी गई। बच्चियों को माला पहनाकर सम्मान दिया गया। इसके बाद सभी सदस्यों ने केदारनाथ जाकर भोले बाबा के दर्शन किए उनका आशीर्वाद लिया। कोषाध्यक्ष सीमा पलिया द्वारा 5 बेलपत्र के पौधे भी लगाए गए। सभी ने गेम्स खेले और तोहफे जीते। यह प्रोजेक्ट समाज सेवा के साथ एक फेलोशिप टूर भी साबित हुआ। कार्यक्रम संयोजक रही अमनज्योत छाबड़ा। इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अंजना सिंघल, प्रांतीय सचिव बीना अग्रवाल, एरिया ऑफिसर रीता जैन, डॉक्टर शिल्पा टांटिया, नीलम खनूजा, मनप्रीत खनूजा, कविता खुराना, सुधा श्रीवास्तव, अमनज्योत छाबड़ा, आशा राठी का विशेष रूप से सहयोग मिला। अध्यक्ष पूजा जैन एवं सचिव नेहा अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिलाया की भविष्य में भी इस तरह के फेलोशिप टूर हम करते रहेंगे। ममता अग्रवाल, विजया ठाकुर, रानू सोनी, क्षमा खंडेलवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.