scriptYouth shouted in Scindia speech in front of Pandit Shastri | पंडित शास्त्री के सामने सिंधिया के भाषण में चिल्लाया युवक, बाउंसर्स ने धक्के मारकर भगाया | Patrika News

पंडित शास्त्री के सामने सिंधिया के भाषण में चिल्लाया युवक, बाउंसर्स ने धक्के मारकर भगाया

locationगुनाPublished: May 12, 2023 02:44:10 pm

Submitted by:

deepak deewan

एक युवक मंच पर जा चढ़ा और चिल्लाने लगा। हंगामा कर रहे युवक को प्राइवेट बाउंसर्स और सुरक्षाकर्मियों ने हटाकर अलग किया तथा मंच से निकाल दिया।

bageshwardham_s.png
सुरक्षाकर्मियों ने हटाकर अलग किया तथा मंच से निकाल दिया
गुना. एमपी के गुना में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा हो गया जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाषण दे रहे थे। एक युवक मंच पर जा चढ़ा और चिल्लाने लगा। हंगामा कर रहे युवक को प्राइवेट बाउंसर्स और सुरक्षाकर्मियों ने हटाकर अलग किया तथा मंच से निकाल दिया। इधर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाराज सहस्त्रबाहु अर्जुनजी पर दिए गए बयान पर माफी मांगी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.