scriptFormer BSF soldier running international drug smuggling racket two mor | बीएसएफ का पूर्व सिपाही चला रहा अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी रैकेट, दो और साथी गिरफ्तार | Patrika News

बीएसएफ का पूर्व सिपाही चला रहा अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी रैकेट, दो और साथी गिरफ्तार

locationगुरदासपुरPublished: Oct 05, 2020 07:48:56 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

एक 7.65 एमएम पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, हेरोइन, ड्रग मनी, 2 मोबाइल फ़ोन, 2 वाई-फाई डौंगल और रेसिंग बाइक बरामद

Criminals
पंजाब में गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद हथियार।,पंजाब में गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद हथियार।,पंजाब में गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद हथियार।
चंडीगढ़। सीमा पार से चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय नशा और हथियार तस्करी नेटवर्क पर एक और कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने रविवार को इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। यह कार्रवाई हाल ही में बीएसएफ के पूर्व सिपाही सुमित कुमार उर्फ नोनी की तरफ से चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय नशा और हथियार तस्करी के कारोबार का पर्दाफाश होने के उपरांत उसी मामले की कड़ी के तौर पर की गई। इन दोषियों के पास से इटली निर्मित 7.65 बोर की एक पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, हेरोइन, ड्रग मनी, 2 मोबाइल फ़ोन, 2 वाई-फाई डौंगल और एक केटीएम रेसिंग मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.