पंजाब में शहीद भगत सिंह नगर के बाद मोगा भी कोरोना मुक्त
-महाराष्ट्र से आए चारों जमाती स्वस्थ, लॉकडाउन खुलते ही वापस भेजा जाएगा

चंडीगढ़। पंजाब के लिए दूसरे दिन भी राहत भरी खबर आई। शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के बाद मोगा जिला भी कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हो गया है। यहां से चार मरीज थे, जिनकी रिपोर्ट नकारात्मक आई है। चारों मरीज 14 दिन से एकांतवास में थे। चारों मरीज महाराष्ट्र से आए 14 जमातियों के दल का हिस्सा थे। लॉकडाउन खुलते ही इन्हें महाराष्ट्र भेज दिया जाएगा।
नवांशहर से फैला था संक्रमण
बता दें कि दो सप्ताह पहले तक नवांशहर पंजाब में कोरोना का एपिक सेंटर बना हुआ था। नवांशहर से ही कोरोना जालंधर पहुंचा और होशियारपुर के भी अधिकतर पॉजिटिव मामले नवांशहर की चेन से ही जुड़े हुए थे। लेकिन नवांशहर प्रशासन ने सख्ती और संयम से बिना वजह किसी को घर से बाहर निकलने नहीं दिया और जरूरतमंदों को परेशान भी नहीं होने दिया। नवांशहर में ही कोरोनावायरस से पहली मौत हुई थी। याहं कुल 19 मरीज थे। विदेश से लौटे बाबा बल्देव सिंह की मौत के बाद हड़कम्प मच गया था। इसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया था। 19 मार्च को जैसे ही पहला पॉजिटिव केस व 20 मार्च को इसी परिवार के छह अन्य के पॉजिटिव मिलने का पता चला तो रातोंरात गांव पठलावा को सील कर दिया गया। वहीं जिले में व्यापार मंडल को मनाकर 21 मार्च को ही सेल्फ लॉकडाउन करवा दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Gurdaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज