कृषि कानूनों के खि़लाफ विधान सभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा
गुरदासपुरPublished: Sep 29, 2020 09:08:52 pm
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसान यूनियनों को दिया भरोसा- हर मोर्चे पर लड़ेंगी लड़ाई


किसानों को संबोधित पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को भरोसा दिया है कि उनकी सरकार इन काले और कठिन समय में मुज़ाहरा कर रहे किसानों की पूर्ण हिमायत करेगी। नए कृषि कानूनों के खि़लाफ़ कानूनी हल समेत सभी संभव कदम उठाएगी, जिसमें पंजाब विधान सभा का एक विशेष सत्र भी बुलाया जाना शामिल है, जिसके दौरान अगली रणनीति बनाने सम्बन्धी गहराई से विचार-विमर्श होगा।