scriptकोरोना ने डारायाः पिछले चौबीस घंटे में 25 मौतें, 568 संक्रमित | Total 361 deaths in Punjab due to coronavirus latest news in Hindi | Patrika News

कोरोना ने डारायाः पिछले चौबीस घंटे में 25 मौतें, 568 संक्रमित

locationगुरदासपुरPublished: Jul 30, 2020 10:11:31 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

अमृतसर में 3, गुरदासपुर-2, जालंधर-10, लुधियाना-9 और पटियाला में एक मौत हुई है।

कोरोना का खौफ, मंदिर में आयोजनों पर रोक, नेमा समाज की ओर से संक्रमण पर काबू पाने के प्रयास

कोरोना का खौफ, मंदिर में आयोजनों पर रोक, नेमा समाज की ओर से संक्रमण पर काबू पाने के प्रयास

चंडीगढ़। पंजाब में पिछले चौबीस घंटे का आंकड़ा डरावना है। पिछले चौबीस घंटे में 25 मौतें हुई हैं। 568 लोग संक्रमित हुए हैं। अमृतसर में 3, गुरदासपुर-2, जालंधर-10, लुधियाना-9 और पटियाला में एक मौत हुई है।
नमूनों और मामलों का विवरण

1. अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 561121

2. अब तक पॉजि़टिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 14946

3. ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 10213

4. सक्रिय मामलों की संख्या 4372
5. मरीज़ों की संख्या जो कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं 113

6. मरीज़ जिनकी स्थिति गंभीर है और वैंटिलेटर पर हैं 15

7. कुल मौतें 361

24 घंटे की स्थिति

1. नए मरीज़ों की संख्या जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं 01
2. नए मरीज़ों की संख्या जो आईसीयू में दाखि़ल हैं 02

3. नए मरीज़ों की संख्या जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं 05

4. ठीक हुए नए मरीज़ों की संख्या 461

5. मौत के आए नए मामलों की संख्या 25 (अमृतसर-3, गुरदासपुर-2, जालंधर-10, लुधियाना-9, पटियाला-1)
चौबीस घंटे में कोरोना पॉजि़टिव पाए गए मरीज- 568

लुधियाना 95

जालंधर 45

अमृतसर 77

पटियाला 86

संगरूर 30

एसएएस नगर 31

गुरदासपुर 35

पठानकोट 15
एसबीएस नगर 5

होशियारपुर 1

तरन तारन 21

फिरोजपुर 4

फतेहगढ़ साहिब 31

फरीदकोट 9

मोगा 13

बठिंडा 1

मुक्तसर 7

रोपड़ 11

कपूरथला 7
फाजिल्का 9

बरनाला 35

16 कोरोना पॉजि़टिव मामलों के संक्रमण का स्रोत पंजाब से बाहर का है।

पंजाब का कोरोना मीटर

जि़ला, पुष्ट मामले, सक्रिय मामले, ठीक हुए, मौतें

1. लुधियाना 2819 821 1919 79
2. जालंधर 2157 422 1686 49

3. अमृतसर 1735 486 1174 75

4. पटियाला 1569 672 871 26

5. संगरूर 1019 225 768 26

6. एसएएस नगर 799 315 470 14
7. गुरदासपुर 490 146 326 18

8. पठानकोट 353 62 280 11

9. एसबीएस नगर 304 45 256 3

10. होशियारपुर 517 128 375 14

11. तरन तारन 336 97 229 10
12. फिरोज़पुर 335 118 211 6

13. फतेहगढ़ साहिब 333 115 216 2

14. फऱीदकोट 271 44 227 0

15. मोगा 316 114 197 5

16. बठिंडा 331 146 180 5
17. मुक्तसर 221 37 183 1

18. रोपड़ 245 54 187 4

19, कपूरथला 242 90 143 9

20. फाजि़ल्का 263 101 161 1

21. बरनाला 179 99 77 3
22. मानसा 112 35 77 0

योग: 14946 4372 10213 361

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो