scriptबिहार के 163 प्रवासी श्रमिकों को रोड़वेज से किया रवाना | 163 Migrant Workers Of Bihar Left From Roadways | Patrika News

बिहार के 163 प्रवासी श्रमिकों को रोड़वेज से किया रवाना

locationगुडगाँवPublished: May 29, 2020 08:17:28 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

फरीदाबाद से ट्रेन में बिठाकर बिहार के भागलपुर एवं कटिहार भेजा जाएगा

बिहार के 163 प्रवासी श्रमिकों को रोड़वेज से किया रवाना

बिहार के 163 प्रवासी श्रमिकों को रोड़वेज से किया रवाना

गुरुग्राम/फिरोजपुर झिरका (गणेश चौहान). जिला प्रशासन ने बिहार के 163 प्रवासी श्रमिकों को हरियाणा रोड़वेज की बसों से फरीदाबाद के लिए रवाना किया। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा इनको बिहार के भागलपुर एवं कटिहार भेजा जाएगा।

एसड़ीएम प्रदीप कुमार ने चिकित्सकों से हेल्थ चेकअप करवाने के बाद भागलपुर एवं कटिहार के 163 प्रवासी श्रमिकों को भोजन करवाया और पानी की बोतल, मास्क एवं सैनेटाइजर देकर रोड़वेज बसों से फरीदाबाद के लिए रवाना किया। बसों में बैठने एवं अपने गांव जाने से पूर्व सभी प्रवासी श्रमिकों ने अपने घर भेजने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

एसडीएम ने बताया कि इन सभी प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन की ओर से रास्ते के लिए खाना दिया गया। इस अवसर पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अशोक खुराना, नायब तहसीलदार नगीना पवन बतरा एवं जिला रैड़ क्रॉस सोसायटी के सचिव बीएस सोरोत, गिरदावर मनोहरलाल, पटवारी सुभाष चंद सहित कई और कर्मचारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो