scriptसीवर में सफाई करने उतरे तीन की मौत, एक साथ किया अंतिम संस्कार | 3 Died While Cleaning The Sewer | Patrika News

सीवर में सफाई करने उतरे तीन की मौत, एक साथ किया अंतिम संस्कार

locationगुडगाँवPublished: Oct 09, 2021 11:29:02 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

परिजनों ने लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
सीवर तोड़कर तीनों को सेफ्टी बेल्ट से निकाला

सीवर में सफाई करने उतरे तीन की मौत, एक साथ किया अंतिम संस्कार

सीवर में सफाई करने उतरे तीन की मौत, एक साथ किया अंतिम संस्कार

गुरुग्राम. पानीपत जिले में टीडीआई सिटी में सीवर की सफाई करने उतरे तीन कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई थी। तीनों का सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए सफाई कर्मचारी विक्की ने बताया कि उन्हें सीवर में ब्लॉकेज की सूचना मिली थी। सफाई करने के लिए एक कर्मचारी नीचे सीवर में उतरा। लेकिन जब काफी देर तक भी वह वापस नहीं आया तो दूसरा कर्मचारी नीचे सीवर में उतरा। काफी इंतजार के बाद भी जब दोनों बाहर नहीं निकले तो तीसरा कर्मचारी भी सीवर में उतर गया। काफी देर तक जब तीनों बाहर नहीं आए तो सीवर तोड़कर सेफ्टी बेल्ट से तीनों को बाहर निकाला और बिना देरी किए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया

एसएचओ मंजीत सिंह ने बताया कि टीडीआई सिटी में केतन नाम की कंपनी ने सफाई का ठेका ले रखा है। मृतक उसी के कर्मचारी थे। तीनों को सीवरेज तोड़कर सेफ्टी बेल्ट से बाहर निकाला गया। लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो