script

ऑपरेशन क्लीन में 90 गाडिय़ां सीज, 307 चालान और 3 एफआइआर

locationगुडगाँवPublished: Jul 31, 2022 12:00:00 am

Submitted by:

Devkumar Singodiya

हरियाणा पुलिस की दमदार कार्रवाई: तीन एफआइआर भी दर्ज
एक एसपी के नेतृत्व में 1600 पुलिसकर्मियों ने अंजाम दी कार्रवाई
अवैध खनन करने वाले वाहन, मशीनरी व लग्जरी कारें बरामद

ऑपरेशन क्लीन में 90 गाडिय़ां सीज, 307 चालान और 3 एफआइआर

ऑपरेशन क्लीन में 90 गाडिय़ां सीज, 307 चालान और 3 एफआइआर

गुरुग्राम. हरियाणा के नूंह में ऑपरेशन क्लीन ने संदिग्धों और अपराधियों की नींद उड़ा दी। हरियाणा पुलिस ने लगातार ऑपरेशन चलाकर वाहनों की धरपकड़ की। ऐसे चालक जिन्होंने सडक़ एवं परिवहन नियमों का उल्लंघन किया, उनके वाहनों को सीज, चालान की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। वहीं, पुलिस से उलझने वाले चालकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई। इसके बाद विरोध भी थम गया। ऑपरेशन क्लीन में दमदार कार्रवाई के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को फ्री हैंड किया। इससे ही कार्रवाई सफल हो पाई।

 

33 गांवों में गहन छानबीन कर जब्त किए वाहन
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि नूंह जिला में लगभग 1600 पुलिस कर्मियों ने ऑपरेशन क्लीन चलाया। कुल पांच दिन की अवधि के दौरान पुलिस ने जिले के 33 गांवों में छानबीन की। यहां अवैध खनन के अंतर्गत 61 वाहनों को जब्त किया गया। सीआरपीसी की धारा 102 और पुलिस अधिनियम की धारा 47 के तहत 29 वाहनों को जब्त, एमवी एक्ट के तहत 268 वाहनों को इम्पांउड, तीन एफआरआई रजिस्टर्ड और &07 चालान करने में सफलता हासिल की है।

 

एक एसपी और 10 डीएसपी ने किया नेतृत्व
आपरेशन क्लीन में कुल 1593 पुलिस कर्मियों ने दिन रात मेहनत की। दल में एक पुलिस अधीक्षक, एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 10 डीएसपी, 40 इस्ंपेक्टर, 52 सब-इंस्पेक्टर, 93 एएसआई, 272 हैड कांस्टेबल, 1065 कांस्टेबल और 59 एसपीओ को तैनात किया गया है।

छानबीन की इस अवधि के दौरान अवैध खनन के तहत 61 वाहनों को जब्त किया गया। इसमें 10 डंपर, 3 हाइवा, 27 टै्रक्टर, 8 ट्रॉली, 6 टै्रक्टर-ट्रॉली, 3 जेसीबी और 4 कम्प्रैशर शामिल हैं। इसके अलावा, एमवी अधिनियम के तहत 268 वाहनों को इम्पाउंड किया गया। इसमें 250 एमसी, 6 कार तथा 53 अन्य वाहन हैं।

 

बिना नंबरों के वाहनों की भी धरपकड़
ऑपरेशन क्लीन में तीन एफआईआर दर्ज की गई। इसमें एचजीएस और जीएस अधिनियम के तहत दो व अन्य एक एफआईआर हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन की अवधि के दौरान कुल 307 चालान किए गए। इसमें बिना नंबर प्लेट के 64 चालान और बिना एचएसआर के 243 चालान शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो