scriptहेमा और मनोज ने अपनी ही सरकार से वसूली फीस | BJP GOVERNMENT : Hemamalini And Manoj Tiwari Recover Fees | Patrika News

हेमा और मनोज ने अपनी ही सरकार से वसूली फीस

locationगुडगाँवPublished: Sep 09, 2019 06:53:15 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

अपनी ही सरकार के आयोजन में कार्यक्रम देकर भाजपा (BJP) सांसदों ने न सिर्फ भारी फीस वसूली, बल्कि आरटीआई ( RTI ) से खर्चों की जानकारी मांगने पर सरकार ने जवाब देने में दो साल लगा दिए।

हेमा और मनोज ने अपनी ही सरकार से वसूली फीस

हेमा और मनोज ने अपनी ही सरकार से वसूली फीस

गुरुग्राम. हरियाणा सरकार ( Haryana Government ) के वर्ष 2017 में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह मेें भाजपा सांसद ( BJP MP ) हेमा मालिनी ( Hema Malini ) व मनोज तिवारी ( Manoj Tiwari ) ने कार्यक्रम में शिरकत करने की फीस बतौर कलाकार वसूली। हेमामालिनी ने जहां डांस के एक शो ( Dance Show ) के 29.17 लाख रुपए लिए, वहीं मनोज तिवारी ने गीत कार्यक्रम के 15 लाख रूपए लिए। आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने सूचना के अधिकार में मिली जानकारी पर यह खुलासा किया है। हालांकि इस आरटीआई का जवाब देने में हरियाणा सरकार ने दो साल लगा दिए। इस कार्यक्रम में पहुंचे आरएसएस ( RSS ) प्रमुख मोहन भागवत व राष्ट्रपति ( President ) सहित सात हस्तियों को भागवत गीता ( Bhagwat Geeta ) उपहार स्वरूप दी गई। एक गीता की कीमत 37 हजार 500 रूपए बताई गई। कुल 1730 भागवत गीता उपहार स्वरूप बांटी गई।

इस समारोह पर कुल 12.15 करोड़ रूपए खर्च हुए। जबकि आयोजन के प्रचार पर 71.26 लाख रुपए खर्च किए गए। पौने चार लाख रूपए में मात्र 10 भागवत गीता खरीदी गई। वहीं दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस पर 35.35 लाख रूपए खर्च कर दिए। एनएसवी प्रोडक्शन की निम्मी सिंह को 15-15 मिनट की तीन फिल्मेें बनाने के लिए 23,89,500 का भुगतान किया गया।

जवाब के लिए किया संघर्ष

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) को खर्च का ब्यौरा देने में दो वर्ष का लंबा समय लग गया। इसके लिए 27 नवंबर 2017, 18 दिसंबर 2017 व 11 जनवरी 2018 को लगाई तीन अलग आरटीआई की सूचना राज्य सूचना आयोग के हस्ताक्षेप व जुर्माने के नोटिसों के बाद 18 अगस्त 2019 को केडीबी के संपदा प्रबंधक राजीव शर्मा ने दी है।

इन्हें मिली 37,500 रूपए वाली भागवत गीता

भारत के राष्ट्रपति, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री कुमारी उमा भारती ( Uma Bharati ), तत्कालीन रेल राज्य मंत्री, मिस वल्र्ड कुमारी मानुषी छिल्लर, आरएसएस पदाधिकारी रामलाल।


पानी की तरह बहाया पैसा

हरियाणा भवन नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के लिए 500 वरिष्ठ पत्रकारों व केन्द्रीय मंत्रियों के लिए गिफ्ट पैक बनवाए गए। इसके इलावा कुरूक्षेत्र में महोत्सव के दौरान आने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के लिए 500 गिफ्ट पैक बनवाए गए। इन 1000 गिफ्ट पैक पर कुल 35,35,492 रूपए खर्च किए गए। जूट बैग के इस गिफ्ट पैक में अतुल्य कुरूक्षेत्रा की एक पुस्तक, तांबे का एक श्रीकृष्ण शंख, डायरी, पैन व पीले सॉटन के कपड़े में लिपटी एक भागवत गीता शामिल थी।

हरियाणा के अधिक समाचार पढऩे के लिए यहां क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो