लोग घरों से निकल भागे
कंप्रेशर फटने से हुई धमाके की आवाज से लोगों के दिल दहल गए। धमाका इतना तेज था कि कई खिड़कियों के शीशे तक चटख गए। लोग धमाका सुनकर घरों से बाहर निकल भागे। जिस कमरे में कंप्रेशर फटा था, वहां से आग की लपटें भी उठने लगी। लोगों ने समझा कि वहां बम फटा है। इससे भयभीत हो गए। हालांकि दूसरा धमाका नहीं होने और कुछ देर बाद दमकल के पहुंचने से लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस गश्त जारी रही
इलाके में कंप्रेशन फटने के बाद दहशत का माहौल बना रहा। इस पर स्थानीय पुलिस की गाड़ी ने गश्त जारी रखी। वहीं कई सिपाही भी मौके पर समझाइश करते नजर आए। इसके बाद माहौल शांत हुआ। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।