scriptदिल्ली से सटे गुरुग्राम में Coronavirus सुरसा के मुख जैसा बढ़ रहा | Corona blast in cyber city gurugram 160 news cases Haryana latest news | Patrika News

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में Coronavirus सुरसा के मुख जैसा बढ़ रहा

locationगुडगाँवPublished: Jun 02, 2020 08:56:02 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

भारत की राजधानी दिल्ली से सटा गुरुग्राम साइबर सिटी के रूप में प्रसिद्ध है।

corona_virus2.jpg

The funeral of those who died of corona will be in front of revenue officials

गुरुग्राम। भारत की राजधानी दिल्ली से सटा गुरुग्राम साइबर सिटी के रूप में प्रसिद्ध है। यहां कोरोनावायरस सुरसा के मुख की भांति बढ़ता जा रहा है। पिछल कई दिन से रोजाना 100 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमण के मामले मिल रहे हैं। मंगलवार को यहां 160 केस मिले हैं। इसके साथ ही गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 775 हो गई है। चार मौतें हो चुकी हैं।
आज इन जिलों में मिले नए केस
हरियाणा में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 296 नये केस दर्ज किये गए। अकेले गुरुग्राम में 160 केस हैं। रोहतक में 45, फरीदाबाद में 26, सोनीपत में 21,पलवल में 9, अम्बाला में सात, भिवानी में छह, फतेहाबाद में पांच, सिरसा में चार, करनाल में चार, जींद में तीन, पानीपत में दो, झज्जर में दो, नारनौल में एक और कुरुक्षेत्र में एक नया मामला आया है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2652 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो