script

कोरोना संक्रमण: गुरुग्राम में इस माह सबसे अधिक मिले केस

locationगुडगाँवPublished: Apr 18, 2021 10:23:20 pm

Submitted by:

satyendra porwal

गुरुग्राम. कोरोना संक्रमण ने अप्रैल महीने के 18 दिन में ही रिकॉर्ड बना दिया है। पिछले 1& महीने में सबसे अधिक केस जिला में अप्रैल महीने में मिल चुके हैं। वहीं मौत के मामले भी अब तेजी से बढ़ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण: गुरुग्राम में इस माह सबसे अधिक मिले केस

कोरोना संक्रमण: गुरुग्राम में इस माह सबसे अधिक मिले केस

जिला में पिछले एक सप्ताह में 11583 नए पेशेंट मिल चुके हैं, वहीं एक सप्ताह में ही 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही जिला में अब तक 378 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 14 मौत अप्रैल के 18 दिन में हो चुकी है। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो गुरुग्राम में रविवार को रिकवरी रेट कम होकर 84.61 फीसदी रह गया, जबकि नवंबर में यह 98 फीसदी रहा था।
संक्रमण रफ्तार अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक
जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक है। जिला में रविवार को कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 81725 हो गया। जिनमें से 69151 पेशेंट रिकवर हुए हैं। जबकि जिला में पहली बार एक्टिव केस 12196 हो गए, जिनमें से 631 पेशेंट अस्पतालों में एडमिट किए गए हैं, जबकि 142 पेशेंट कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।
11423 पेशेंट होम आइसोलेट
इसके अलावा 11423 पेशेंट को होम आइसोलेट किया गया है। नवंबर में एक्टिव केस 6400 तक पहुंचे थे, लेकिन इस बार एक्टिव केस दोगुना के करीब हो चुके हैं। जिनकी संख्या सोमवार को 14 हजार के पार पहुंचने की संभावना है। अब जिला में पेशेंट 30 फीसदी ही रिकवर हो रहे हैं। ऐसे में एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो