साइबर क्राइम के आरोपी को पकडऩे पहुंची थी पुलिस
नगीना थानांर्तगत गांव खुशपुरी का नौशाद पुत्र फरीद दिल्ली पुलिस रोहिणी का 70 हजार रुपए का साइबर क्राइम का आरोपित है। दिल्ली पुलिस रोहिणी की साइबर सैल के सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार टीम के साथ नौशाद को दबोचने के लिए नगीना थाना पुलिस को साथ लेकर रविवार शाम आरोपी के घर दबिश देने पहुंचे। पुलिस टीम को देखकर नौशाद एवं उसके परिवाजनों ने टीम पर पथराव करने के साथ-साथ लाठी एवं हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में नगीना पुलिस के दो सिपाही मनमीत एवं विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलवारों ने पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मांड़ीखेड़ा लाया गया।
आरोपी को भेजा जेल
दिल्ली पुलिस रोहिणी के साइबर क्राइम के एएसआई विनीत कुमार की शिकायत पर नौशााद पुत्र फरीद, फरीद पुत्र आमीन, फरीदा पत्नी फरीद को नामजद कर सात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नौशाद एवं फरीद को गिरफ्तार कर लिया। नौैशाद को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले आई। फरीद को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
तीन नामजद, सात के खिलाफ मामला दर्ज
साइबर क्राइम के वांटेड़ नौशाद को दबोचने के लिए दिल्ली एवं नगीना थाना पुलिस ने संयुक्त दबिश दी। आरोपित के परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव, लाठी एवं हथियारों से जानलेवा हमला कर दो सिपाहियों को घायल करने के साथ-साथ गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दो आरोपितों को दबोचने के साथ-साथ तीन को नामजद कर सात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कृष्ण कुमार, नूंह पुलिस