इधर, एसी कंप्रेशर फटने से चपेट में आया मैकेनिक
पटौदी चौक के पास मनोहर नगर की गली 26 के मकान 84 में एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। घर में मौजूद एसी मैकेनिक 45 वर्षीय संजय हसीजा आग में जिंदा जल गया। दो दमकल को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लगा। बाद में घर से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पटौदी चौक के पास मनोहर नगर की गली 26 के मकान 84 में एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। घर में मौजूद एसी मैकेनिक 45 वर्षीय संजय हसीजा आग में जिंदा जल गया। दो दमकल को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लगा। बाद में घर से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।